कई WWE सुपरस्टार्स दूसरे प्रमोशंस में सालों तक काम करने के बाद NXT या WWE के मेन रोस्टर में जगह बनाने में सफल हो पाते हैं। आपको बता दें, कुछ सुपरस्टार्स कंपनी ज्वाइन करने से समय लेते हैं जबकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो इस बात का इंतजार करते रहते हैं कि कब WWE ऑफिशियल्स की नजर उनपर पड़े। आपको बता दें, WWE के अस्तित्व में आने के बाद से ही काफी सारे सुपरस्टार्स इस कंपनी का हिस्सा रह चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिलीयही कारण है कि कई WWE सुपरस्टार्स का साथ मिलकर दूसरे प्रमोशंस में काम करने की बात ज्यादा हैरान नही करती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में आने से पहले दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं।5- WWE NXT स्टार्स एडम कोल और काइल ओ'राइलीThere he is. #WWENXT @AdamColePro @KORcombat pic.twitter.com/4PTLUY3kar— WWE (@WWE) February 18, 2021एडम कोल और काइल ओ'राइली साथ मिलकर द अनडिस्प्यूटेड एरा के रूप में 4 सालों तक NXT में काम कर चुके हैं और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने बॉबी फिश और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथ मिलकर इस ब्रांड को काफी डोमिनेंट किया था। हालांकि, एडम कोल हाल ही में NXT Takeover: Vengeance Day में काइल ओ'राइली पर हमला करते हुए उनसे अलग हो गए।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई"After watching that footage, I am ashamed of myself... I wish we could have this conversation face to face, but we can't, we can't because of 𝘮𝘦." Is @AdamColePro apologizing? #WWENXT @KORcombat pic.twitter.com/Az02iimV7y— WWE (@WWE) February 25, 2021आपको बता दें, WWE ज्वाइन करने से पहले एडम कोल और काइल ओ'राइली साल 2011 में रिंग ऑफ ऑनर में फ्यूचर शॉक नाम के टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं। हालांकि, यह टैग टीम इस प्रमोशन में कोई टाइटल तो नहीं जीत पाई लेकिन ये दोनों सुपरस्टार्स टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 लॉटरी टूर्नामेंट जीतने में सफल रहे थे। आपको बता दें, 6 महीने तक काम करने के बाद फ्यूचर शॉक नाम की यह टीम अलग हो गई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।