Elimination Chamber 2021 के बाद हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार था और इस एपिसोड के दौरान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने खुलासा किया कि उन्हें डेनियल ब्रायन के खिलाफ मिली जीत पर काफी गर्व है। वहीं, बियांका ब्लेयर ने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी का आखिरकार खुलासा कर दिया।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईइसके अलावा द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने ब्लू ब्रांड में अपना शानदार परफॉर्मेंस जारी रखा और ऐसा लग रहा है कि उन्हें जल्द ही SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है। वहीं, सैथ राॅलिंस ने एक बार फिर सिजेरो को अपना विजन स्वीकार करवाने की कोशिश की। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे शानदार चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिली।5- डेनियल ब्रायन ने WWE SmackDown में रोमन रेंस का सामना किया.@WWEDanielBryan lays down the challenge for a #UniversalTitle Match at #WWEFastlane! Will the Head of the Table accept? @WWERomanReigns pic.twitter.com/XiT1dxHgD3— WWE (@WWE) February 27, 2021इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस अपने जीत का जश्न मना रहे थे तभी डेनियल ब्रायन ने सैगमेंट में दखल देते हुए रोमन को डरपोक कहा और ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। आपको बता दें, जब एडम पीयर्स ने ऐज के सामने बैकस्टेज खुलासा किया कि जे उसो के खिलाफ मैच जीतकर डेनियल ब्रायन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं तो ऐज इससे बिलकुल भी खुश नहीं दिखाई दिए।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों द मिज को WrestleMania 37 तक WWE चैंपियन बने रहना चाहिए और 2 कारण क्यों चैंपियन नहीं रहना चाहिएयह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने दो स्टोरीलाइंस को एक साथ जारी रखने का काफी शानदार काम किया है और रोमन रेंस भी एक साथ डेनियल ब्रायन और ऐज को काफी अच्छे से हैंडल कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि WrestleMania में होने जा रहे बड़े मैच से ट्राइबल चीफ, डेनियल ब्रायन का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।