WWE लैजेंड ऐज (Edge) के SmackDown में यूनिवर्सल पिक्चर सीन को लेकर नाखुश होने से लेकर अपोलो क्रूज (Apollo Crews) के कैरेक्टर में बदलाव तक इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कई रोचक चीजें देखने को मिली। हालांकि, ब्लू ब्रांड में हो रही कुछ बुकिंग का मतलब नहीं बनता है लेकिन इसके बावजूद भी SmackDown पिछले कुछ समय से WWE का महत्वपूर्ण शो बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों द मिज को WrestleMania 37 तक WWE चैंपियन बने रहना चाहिए और 2 कारण क्यों चैंपियन नहीं रहना चाहिए
कुछ गलतियों को छोड़ दिया जाए तो इस हफ्ते SmackDown का शो काफी मनोरंजक था। आपको बता दें, बियांका ने इस हफ्ते के शो के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इसके अलावा इस शो के दौरान Fastlane 2021 पीपीवी के लिए मैचों का बिल्ड-अप देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से निकलकर सामने आई।
5- WWE SmackDown में सैमी जेन के डॉक्यूमेंट्री क्रू से परेशान दिखें किंग कॉर्बिन
इस हफ्ते WWE SmackDown में सैमी जेन ने किंग कॉर्बिन के साथ टैग टीम बनाने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान किंग कॉर्बिन बैकस्टेज सैमी के डॉक्यूमेंट्री क्रू द्वारा उन्हें फिल्म किये जाने की वजह से काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, जब कॉर्बिन, सैमी के साथ मिलकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच लड़ रहे हैं थे तो डॉक्यूमेंट्री क्रू की वजह से बार-बार उनका ध्यान भटक रहा था।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते WWE SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
यही वजह है कॉर्बिन & जेन यह मैच हार गए और मैच हारने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहस शुरू हो गई। इस वक्त कॉर्बिन और सैमी को टैग टीम बनाना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है, वैसे भी सिंगल्स स्टार के रूप में कंपनी के पास इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कोई प्लान नहीं है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।