WWE का हिस्सा बनने के बाद हर एक सुपरस्टार का सपना ज्यादा-से-ज्यादा मैच जीतकर कंपनी के टॉप पर पहुंचना होता है। हालांकि, WWE में ज्यादातर सुपरस्टार्स लगातार मैच जीतने में नाकाम रहते हैं और कुछ ही सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनका जीत प्रतिशत काफी अच्छा है। इस वक्त रोमन रेंस (Roman Reigns) का जीत प्रतिशत काफी अच्छा है लेकिन रोमन के टॉप सुपरस्टार होने की वजह से फैंस को उनका जीत प्रतिशत बढ़िया होने पर हैरानी नहीं हुई थी।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा की गई 5 ऐसी चीजें जो शायद लाइव ऑडियंस के सामने काम नहीं करतीहालांकि, मंसूर एक नए सुपरस्टार हैं इसलिए उनके अच्छे जीत प्रतिशत ने फैंस को जरूर हैरान किया। मेंस सुपरस्टार्स के अलावा कई विमेंस सुपरस्टार्स की भी जीत प्रतिशत इस साल काफी अच्छी रही है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे फीमेल WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका जीत प्रतिशत सबसे बढ़िया है।5- WWE Raw सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस (81.25 प्रतिशत)Y'all @AlexaBliss_WWE Has a New Theme Song!!! How cool is this??!! #WWERAW 😈😈 pic.twitter.com/2TcX4hkuJm— #LetHerIN Alexa Bliss Fan Account (@Era_of_Bliss_2) June 22, 2021द फीन्ड के साथ आने के बाद से ही एलेक्सा ब्लिस में काफी बदलाव देखने को मिला था और फीन्ड की अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस की सुपरनैचुरल शक्तियां काफी ज्यादा बढ़ गई थी। वहीं, WrestleMania 37 में द फीन्ड को धोखा देने के बाद रेड ब्रांड में ब्लिस, डॉल लिली को सबके सामने लेकर आई थी। डॉल लिली के आने के बाद ब्लिस पहले से काफी ज्यादा खतरनाक हो चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखा थाThe team of @AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE went back to their winning ways as a team and both qualified for the #MITB Ladder Match on #WWERaw! pic.twitter.com/3xl5OUIkrw— WWE (@WWE) June 24, 2021आपको बता दें, एलेक्सा ब्लिस ने इस साल 8 मैच लड़े हैं जिनमें से 6 मैच में उन्हें जीत मिली थी और उनका जीत प्रतिशत 81.25 रहा है। ब्लिस को एकमात्र हार Royal Rumble 2021 मैच के दौरान मिली थी और आपको बता दें, इस मैच में रिया रिप्ली ने ब्लिस को एलिमिनेट किया था। इसके अलावा ब्लिस द्वारा लड़ा गया Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का नतीजा नहीं निकला था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।