5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखा था 

डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिंस
डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिंस

WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच का डेब्यू साल 2005 में WrestleMania 21 में हुआ था। आपको बता दें, Money in the Bank लैडर मैच के दौरान रिंग के ऊपर एक ब्रीफकेस टंगी होती है और जो भी सुपरस्टार लैडर पर चढ़कर उस ब्रीफकेस को निकालने में सफल रहता है, उस सुपरस्टार को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया जाता है। जो भी सुपरस्टार यह मैच जीतकर Money in the Bank ब्रीफकेस हासिल कर लेता है, वह सुपरस्टार कभी भी और कहीं भी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट कर सकता है।

ये भी पढ़ें: WWE द्वारा की गई 5 ऐसी चीजें जो शायद लाइव ऑडियंस के सामने काम नहीं करती

आपको बता दें, कुछ सुपरस्टार्स इस ब्रीफकेस को जीतने के बाद इसे कैश इन करने में ज्यादा समय नहीं लगाते हैं। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने लंबे समय तक ब्रीफकेस को अपने पास रखकर सही समय पर कैश इन करने का फैसला किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक इस ब्रीफकेस को अपने पास रखा था।

5- WWE सुपरस्टार ओटिस (168 दिन, Money in the Bank 2020)

ओटिस
ओटिस

WWE सुपरस्टार ओटिस ने Money in the Bank 2020 विजेता बनकर सभी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स के हाथ से ब्रीफकेस फिसलकर ओटिस के हाथ में आने की वजह से उन्हें इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था। हालांकि, ओटिस अपना Money in the bank ब्रीफकेस कैश इन नहीं कर पाए थे।

ये भी पढ़ें: 3 WWE फैक्शंस जिन्हें काफी जल्दी अलग कर दिया गया और 3 जिन्हें देर से अलग किया गया

आपको बता दें, Hell in a Cell 2020 में ओटिस ने द मिज के खिलाफ मैच में अपना ब्रीफकेस डिफेंड किया था। हालांकि, इस मैच में टकर के दखल की वजह से द मिज, ओटिस को हराकर नए मिस्टर Money in the Bank विजेता बने थे। आपको बता दें, Money in the Bank ब्रीफकेस हारने से पहले ओटिस ने 168 दिनों तक इस ब्रीफकेस को अपने पास रखा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर (267 दिन, Money in the Bank 2012)

डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर

WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने Money in the Bank 2012 में कोडी रोड्स, डेमियन सैंडो, सिनकारा, सैंटिनो मरैला, क्रिश्चियन, टायसन किड और टेनसाय को हराकर ब्रीफकेस हासिल किया था। Money in the bank विजेता बनने के बाद जिगलर ने दो अलग-अलग मौकों पर अपना ब्रीफकेस सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

वहीं, इस ब्रीफकेस को 267 दिनों तक अपने पास रखने के बाद डॉल्फ जिगलर ने साल 2013 में WrestleMania 29 के बाद हुए Raw में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। कैश इन करने के बाद जिगलर, अल्बर्टो डेल रियो को जिग जैग मूव देने के बाद पिन करके मैच जीतते हुए नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।

3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (273 दिन, Money in the Bank 2014)

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank 2014 लैडर मैच में डॉल्फ जिगलर, जैक स्वैगर, रॉब वैन डैम, कोफी किंग्सटन और डीन एंब्रोज को हराकर ब्रीफकेस हासिल किया था। ब्रीफकेस हासिल करने के बाद रॉलिंस ने कई मौकों पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए थे, हालांकि, वह बिल्कुल सही मौके का इंतजार कर रहे थे।

इसके बाद जब WrestleMania 31 के मेन इवेंट में हुए मैच में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस खतरनाक फाइट के बाद थककर चूर हो गए थे तो रॉलिंस ने एरीना में एंट्री करते हुए अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया। कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद रॉलिंस ने रोमन को कर्ब स्टॉम्प देने के बाद उन्हें पिन करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लिया था।

2- WWE सुपरस्टार ऐज (280 दिन, WWE WrestleMania 21)

youtube-cover

ऐज Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने वाले पहले WWE सुपरस्टार थे। आपको बता दें, ऐज ने WrestleMania 21 में शैल्टन बेंजामिन, क्रिस बेनोइट, क्रिस जैरिको, केन और क्रिश्चियन को हराकर ब्रीफकेस हासिल किया था। इसके बाद जनवरी 2006 में New Year Revolution पीपीवी में जॉन सीना द्वारा Elimination Chamber मैच में उनका WWE चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद विंस मैकमैहन वहां नजर आए।

इसके बाद विंस मैकमैहन ने घोषणा की कि ऐज अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन करके जॉन सीना को उसी वक्त WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करने वाले हैं। आपको बता दें, ऐज ने 280 दिनों तक ब्रीफकेस अपने पास रखने के बाद अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था और जब मैच शुरू हुआ तो ऐज ने जॉन सीना को कई स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप जीत लिया था।

1- WWE सुपरस्टार कार्मेला (287 दिन, Money in the Bank 2017)

कार्मेला
कार्मेला

यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि Money in the Bank ब्रीफकेस को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखने का रिकॉर्ड WWE सुपरस्टार कार्मेला के नाम है। आपको बता दें, कार्मेला ने 2017 में हुए पहले विमेंस Money in the Bank लैडर मैच को जीतने के बाद इस टाइटल को 287 दिनों तक अपने पास रखा था। कार्मेला के एल्सवर्थ की मदद से यह ब्रीफकेस जीतने की वजह से उनसे यह ब्रीफकेस वापस ले लिया गया था।

हालांकि, SmackDown के एक एपिसोड के दौरान हुए रिमैच को जीतकर कार्मेला ने एक बार फिर ब्रीफकेस हासिल कर लिया था। आपको बता दें, WrestleMania 34 के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में द आइकॉनिक्स ने उस वक्त की SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर कार्मेला अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए शार्लेट को हराकर नई चैंपियन बनी थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications