डब्लू डब्लू ई(WWE) के स्पेशल इवेंट सुपर शोडाउन का समापन हो चुका है। इस इवेंट में जहां ब्रॉक लैसनर ने रिकोशे को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप बरकरार रखी, वहीं द फीन्ड, गोल्डबर्ग के हाथों अपना टाइटल हार गए। साथ ही, इस इवेंट में हुए स्टील केज मैच में रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को हराया।
सऊदी अरब में हुए इस इवेंट में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली जिनकी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी। उदाहरण के लिए, द फीन्ड का गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारना और द अंडरटेकर का वापसी कर तुवेक ट्रॉफी जीतना, ये कुछ ऐसे ही पल थे जिसने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया था।
साथ ही जहां इस इवेंट में कई फ्यूड्स समाप्त होते देखने को मिले, वहीं कुछ नए फ्यूड्स की नींव इस इवेंट में बोई गई। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे फ्यूड्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि सुपर शोडाउन के बाद शुरू हो सकती है।
#3.एजे स्टाइल्स vs द अंडरटेकर
सुपर शोडाउन में तुवेक ट्रॉफी के लिए हुए गौंटलेट मैच में एजे स्टाइल्स के जीतने की संभावना काफी ज्यादा थी। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स ने इस मैच में 5वें सुपरस्टार के रूप में एंट्री की और उन्होंने आते ही आर ट्रुथ की पिटाई की। जल्द ही उन्होंने अपना सबमिशन मूव लगाकर ट्रुथ को एलिमिनेट कर दिया।
इस मैच में सबसे आखिर में रे मिस्टीरियो एंट्री करने वाले थे लेकिन द ओसी ने बैकस्टेज मिस्टीरियो की इतनी पिटाई की कि वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले सके।
इसके बाद द अंडरटेकर ने सबको चौंकाते हुए मिस्टीरियो की जगह एंट्री की और उन्होंने स्टाइल्स को चोकस्लैम देते हुए यह मैच जीत लिया।
काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही थी कि रेसलमेनिया 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हो सकता है। सुपर शोडाउन में हुए इस भिड़ंत के बाद यह बात साफ हो गई कि रेसलमेनिया 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।
2. जॉन सीना vs द फीन्ड
जैसा कि आप जानते हैं कि द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार चुके हैं और अब वह अपने अगले शिकार की तलाश में होंगे। अब जबकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में जॉन सीना की वापसी की खबर है, द फीन्ड 'ब्रे वायट' उनपर हमला कर उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं। कई रिपोर्ट्स भी यही बता रही है कि रेसलमेनिया में द फीन्ड का मुकाबला जॉन सीना से होने जा रहा है।
सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग से हारने के कारण द फीन्ड को काफी नुकसान हुआ है और वह जॉन सीना जैसे सुपरस्टार के साथ फ्यूड में आकर अपना खोया हुआ मोमेंटम वापस हासिल करना चाहेंगे।
#1.रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सबको चौंकाते हुए द फीन्ड को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। डेब्यू के बाद द फीन्ड की यह पहली हार है और शायद ही किसी फैन ने इस मैच में उनके हारने की कल्पना की होगी।
आपको बता दें, पहले रेसलमेनिया में रोमन रेंस का मुकाबला द फीन्ड से कराने की अफवाह थी लेकिन गोल्डबर्ग के नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस का मुकाबला गोल्डबर्ग से होने जा रहा है और संभावना है कि इस मैच में रोमन रेंस, गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।