यह बात किसी से नहीं छुपी है कि कोरोना महामारी के कारण WWE को कितना नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, इस वक्त WWE के तीनों ब्रांड्स के टॉप सुपरस्टार्स हर हफ्ते परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन रोमन रेंस, सैमी जेन जैसे कुछ सुपरस्टार्स ने इस महामारी के वक्त रिंग में परफॉर्म करने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 टॉप सुपरस्टार्स जिनके पास एक वक्त रहने को घर नहीं था
आपको बता दें, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के आने वाले वक्त में बड़े मैचों में परफॉर्म करने की अफवाह थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि फैंस को इन सुपरस्टार्स का मैच देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कोरोना महामारी के कारण WWE को इन मैचों की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े WWE मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो कोरोना महामारी के कारण आगे के लिए टाल दिये गए हैं।
5.WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन
जैसा कि हमने आपको बताया कि कोरोना महामारी के कारण सैमी जेन ने परफॉर्म करने से मना कर दिया जिसके बाद WWE को उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। आपको बता दें, जेन ने यह टाइटल इलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में हुए 3-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर जीता था।
इसके बाद रेसलमेनिया 36 में सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को हराकर अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच होने की अफवाह थी लेकिन कोरोना महामारी में सैमी जेन के काम न करने के फैसले के कारण इस मैच को टाल दिया गया।
सैमी जेन के टाइटल छोड़ने के बाद WWE ने एक टूर्नामेंट का आयोजन किया और इस टूर्नामेंट के फाइनल में डेनियल ब्रायन को हराकर एजे स्टाइल्स नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।