वर्तमान समय में WWE के रोस्टर में सुपरस्टार्स की भरमार है और यही नहीं, इस वक्त WWE में 5 ब्रांड्स मौजूद हैं जिसके कारण कंपनी में शामिल सभी सुपरस्टार्स को स्क्रीन पर समय बिताने का मौका मिलता है। आपको बता दें, इस वक्त रोस्टर के कई सुपरस्टार्स चोटिल होने के कारण WWE से बाहर चल रहे हैं और विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर भी इस लिस्ट में शामिल है जिनकी पिछली कुछ समय पहले सर्जरी हुई है। इसके अलावा मिकी जेम्स टूटी हुई नाक के कारण WWE से दूर है जबकि वाइकिंग रेडर्स के आइवर कुछ महीने पहले रॉ में चोटिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें: WWE NXT Takeover: Wargames के लिए हुई जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा
हालांकि, इस वक्त WWE रोस्टर में ऐसे सुपरस्टार्स की भी भरमार है जो पूरी तरह फिट है लेकिन इसके बावजूद भी वे काफी समय से टेलीविजन पर नही दिखाई दिए हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो पूरी तरह फिट होने के बावजूद भी लंबे समय से WWE टेलीविजन पर नही दिखाई दिए हैं।
5- WWE स्टार डैना ब्रूक
WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक पिछले कुछ समय से Raw में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही थी लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2020 से दो हफ्ते पहले उनके पार्टनर मैंडी रोज के चोटिल होने कारण ब्रूक को भी टेलीविजन से हटा दिया गया। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज मेंस टीम में डैना ब्रूक, मैंडी रोज की लेसी इवांस और पेय्टन रॉयस को शामिल किया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2021 में जरूर वापसी करनी चाहिए
आपको बता दें, इस वक्त मैंडी रोज अपने चोट से उबर रही है जबकि सर्वाइवर सीरीज से ठीक पहले बैकस्टेज रेकनिंग द्वारा हुए हमले के बाद ब्रूक को भी चोटिल दिखाकर टेलीविजन से हटा दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि ब्रूक पूरी तरह फिट है और उन्हें WWE टेलीविजन पर चोटिल इसलिए दिखाया गया क्योंकि इस वक्त क्रिएटिव टीम के पास डैना ब्रूक के लिए कोई भी प्लान मौजूद नही है।