WWE ने पिछले साल की तरह इस साल भी कई रेसलर्स को कंपनी से बाहर कर दिया। इनमें कुछ नाम बेहद चौंकाने वाले थे तो वहीं कुछ को लेकर सुगबुगाहट एक समय से चल रही थी। ये बात थोड़ी हैरान करने वाली है कि कुछ रेसलर्स ने हाल में हुए शो में भी हिस्सा लिया था लेकिन फिर भी उन्हें निकाल दिया गया।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिलइस कदम को एक अच्छे स्टेप के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि कंपनी से दूर हुए कई रेसलर्स एक साल में ही काफी अच्छे काम को कर रहे हैं और बड़ा नाम बन गए हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने ये ट्वीट भी किया कि वो एक साल के होने पर ट्वीट करने ही वाले थे कि तभी उन्हें ये खबर मिल गई। आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो दो बार निकाले गए हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दिया#5 WWE सुपरस्टार मारिया कनेलिस View this post on Instagram A post shared by Maria Kanellis-Bennett (@mariakanellis)WWE ने मारिया कनेलिस को 26 फरवरी 2010 को कंपनी से निकाल दिया था। इसके बाद इन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया और खुद के लिए नाम बनाया जो इनकी एक बड़ी पहचान के पीछे एक बड़ा कारण साबित हुआ। ये बाद में WWE में वापस आईं पर वापसी पर इनका इम्पैक्ट वैसा नहीं रहा जैसी उम्मीद थी और ये रिलीज कर दी गईं।ये और इनके पति का काम उतना प्रभावशाली नहीं था जितनी उम्मीद थी और उसका नतीजा ये हुआ कि इन्हें ना तो मेन रोस्टर में पुश मिला और ना ही इन्हें बैकस्टेज या फिर किसी भी अन्य ब्रैंड में कोई खास पुश मिला। अप्रैल 2020 में इन्हें एवं इनके पति को कंपनी ने रिलीज कर दिया, जबकि मारिया दूसरी बार रिलीज हुई थीं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।