AEW के आने के बाद WWE को सही मायने में एक बेहतर प्रतियोगी मिल गया है। दोनों के टीवी शोज़ अलग-अलग दिन आते हैं लेकिन हमेशा ही प्रशंसक उनकी तुलना करते हैं। AEW की शुरुआत के बाद कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स उनके साथ जुड़ गए। ढेरों पूर्व WWE सुपरस्टार्स AEW में चले गए। View this post on Instagram A post shared by Cody Rhodes (@americannightmarecody)ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीWWE अक्सर सुपरस्टार्स के नाम को ट्रेडमार्क कराता है, ताकि वो अन्य जगह बिना अनुमति के उनके नाम का उपयोग नहीं कर सके। AEW में आने के बाद कई सारे सुपरस्टार्स को अपने इन-रिंग नाम में मजबूरन बदलाव करना पड़ा है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी दिग्गज रहे हैं जिन्होंने WWE में उपयोग किये गए नाम को AEW में भी इस्तेमाल किया। इस आर्टिकल में हम 5 AEW सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE से जाने के बाद भी उसी नाम का उपयोग किया।5- AEW सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram A post shared by Cody Rhodes (@americannightmarecody)कोडी रोड्स WWE में एक सफल मिड-कार्ड और टैग टीम सुपरस्टार रहे थे। इसके बावजूद WWE ने कभी भी उनके टैलेंट का सही तरह से उपयोग नहीं किया। उनका असली नाम कोडी रनल्स है और WWE के पास उनके नाम "कोडी रोड्स" का ट्रेडमार्क था। इस सुपरस्टार ने 2016 में WWE से जाने का निर्णय लिया था।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाइसके बाद वो अपने पूरे नाम का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने काफी समय तक "रोड्स" का उपयोग नहीं किया। इसके बावजूद 2020 के अंत में उन्हें अपना रिंग नेम वापस मिल गया। इसके बाद से वो लगातार अपने पूरे नाम के साथ AEW में दिखाई दे रहे हैं। देखा जाए तो कोडी को WWE से जाने के बावजूद अपने नाम को नहीं बदलना पड़ा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!