WWE में फैंस को अकसर वर्तमान सुपरस्टार्स और लैजेंड्स के बीच मैच देखने को मिलता है। कई बार लैजेंड्स और वर्तमान सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड न कराकर एक ही मैच कराया जाता है और कई बार WWE वर्तमान और लैजेंड सुपरस्टार के बीच रिटायरमेंट मैच भी बुक कर देती है। पिछले कुछ सालों में WWE में वर्तमान और लैजेंड्स सुपरस्टार्स के बीच कई बेहतरीन मैच देखने को मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो रोमन रेंस के WrestleMania 33 में द अंडरटेकर को हराकर हील टर्न लेने के बाद WWE में देखने को मिल सकती थी
उदाहरण के लिए, WrestleMania 36 में जॉन सीना vs द फीन्ड और द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स का मैच देखने को मिला था। इसके अलावा SummerSlam 2019 में शार्लेट फ्लेयर ने ट्रिश स्ट्रेटस का सामना किया था। आपको बता दें, निकट भविष्य में भी WWE में इस तरह के कई मैच होने की संभावना है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही ड्रीम मैच का जिक्र करने जा रहे हैं जो कि आने वाले समय में WWE में देखने को मिल सकती है।
5- WWE विमेंस टैग टीम चैपियंस शार्लेट फ्लेयर vs बेथ फीनिक्स
शार्लेट फ्लेयर WWE TLC 2020 पीपीवी में वापसी करते हुए असुका के साथ विमेंस टैग टीम चैपियंस बनने में कामयाब रही थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि शार्लेट फ्लेयर वर्तमान समय में WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं। वहीं, दिग्गज सुपरस्टार बेथ फीनिक्स इस वक्त NXT में कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE SmackDown में रोमन रेंस और अपोलो क्रूज की टीम बनाने की कोशिश की जा रही है
आपको बता दें, Royal Rumble 2020 मैच के दौरान शार्लेट फ्लेयर और बेथ फीनिक्स का सामना देखने को मिला था। हालांकि, शार्लेट इस मैच की विजेता बनी थी लेकिन बेथ फीनिक्स ने भी इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था और इस मैच में वह टॉप 3 तक पहुंचने में कामयाब रही थी। संभावना है कि आने वाले समय में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।