5 कारणों से WWE SmackDown में रोमन रेंस और अपोलो क्रूज की टीम बनाने की कोशिश की जा रही है 

रोमन रेंस और अपोलो क्रूज
रोमन रेंस और अपोलो क्रूज

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में अपोलो क्रूज (Apollo Crews) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का एक सैगमेंट देखने को मिला जहां क्रूज को द बिग डॉग की टीम ज्वाइन करने का ऑफर दिया गया था। इस सैगमेंट के बाद से ही अपोलो क्रूज के अपोलो क्रूज के रोमन रेंस के साथ आने की अटकलें शुरू हो चुकी है। आपको बता दें, इस वक्त SmackDown में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन काफी चर्चा में है।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने बैकस्टेज अपना आपा खो दिया था

इसके अलावा अपोलो क्रूज vs इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई के फ्यूड को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।ऐसा लग रहा है कि WWE जल्द ही अपोलो क्रूज को रोमन रेंस की टीम में शामिल कर सकती है और अगर ऐसा है तो बिग ई की भी इस फ्यूड में एंट्री हो सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों WWE अपोलो क्रूज को रोमन रेंस के टीम में शामिल करना चाहती है।

5- रोमन रेंस WWE SmackDown में अपोलो क्रूज को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं

इस हफ्ते WWE SmackDown के लिए एक बड़े सैगमेंट की पहले ही घोषणा हो चुकी है जहां रोमन रेंस, केविन ओवेंस को लेकर अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा अपोलो क्रूज को इस हफ्ते SmackDown में बिग ई के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों द फीन्ड आने वाले समय में WWE में एलेक्सा ब्लिस से अलग हो सकते हैं

संभावना है कि द बिग डॉग इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपोलो क्रूज को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं और क्रूज के चैंपियन बनने के बाद वह उन्हें अपनी टीम ज्वाइन करने के लिए कह सकते हैं। क्रूज को द बिग डॉग की टीम ज्वाइन करने से काफी फायदा हो सकता है और रोमन भी क्रूज का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE SmackDown में रोमन रेंस के साथ आने के बाद अपोलो क्रूज को मिड कार्ड से बाहर आने में मदद मिलेगी

WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज SmackDown में लंबे समय से मिड कार्ड में फंसे हुए हैं और रोमन रेंस के साथ आने के साथ उन्हें काफी फायदा हो सकता है। कुछ समय पहले तक जे उसो के साथ भी यही परेशानी थी लेकिन जब वह रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हुए तो इस चीज का उन्हें काफी फायदा हुआ।

यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन इस महामारी के दौरान WWE के सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइंस में से एक थी। ठीक इसी प्रकार, अगर अपोलो क्रूज, ट्राइबल चीफ के टीम को ज्वाइन करते हैं तो वह WWE के अगले ब्रेकआउट सुपरस्टार बन सकते हैं।

3- रोमन रेंस के फैक्शन में शामिल सभी सुपरस्टार्स चैंपियन बन जाएंगे

रोमन रेंस और अपोलो क्रूज के पार्टनरशिप से दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी फायदा हो सकता है। अगर रेड ब्रांड की बात की जाए तो हर्ट बिजनेस के पास यूएस चैंपियनशिप और RAW टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद हैं। अपोलो क्रूज के रोमन के साथ आने के बाद SmackDown में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

अब जबकि, रोमन रेंस वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन हैं और क्रूज के उनकी टीम ज्वाइन करने के बाद वह उन्हें भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा जब जिमी उसो की वापसी होगी तो वह भी जे उसो के साथ मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर सकते हैं।

2- पॉल हेमन WWE SmackDown में अपोलो क्रूज के लिए भी प्रोमो दे पाएंगे

इस बात की संभावना है कि WWE Royal Rumble पीपीवी में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में SmackDown सुपरस्टार अपोलो क्रूज दखल देकर रोमन रेंस को टाइटल डिफेंड करने में मदद कर सकते हैं। इसके बाद द बिग डॉग, पॉल हेमन को अपोलो क्रूज के लिए प्रोमो देने का ऑर्डर दे सकते हैं।

हालांकि, अपोलो क्रूज काफी शानदार एथलीट हैं लेकिन उनकी माइक स्किल्स उतनी अच्छी नहीं है। यही कारण है कि अगर पॉल हेमन उनके लिए प्रोमो देना शुरू करते हैं तो इससे क्रूज को काफी फायदा हो सकता है़।

1- रोमन रेंस और अपोलो क्रूज के बीच SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक करने के लिए

youtube-cover

अगर WWE में अपोलो क्रूज, रोमन रेंस की टीम ज्वाइन भी कर लेते हैं तो यह बात पक्की है कि वह हमेशा के लिए इस टीम का हिस्सा नही रहेंगे और कभी-न-कभी उन्हें इस टीम से अलग होना ही होगा। क्रूज नैचुरली बेबीफेस सुपरस्टार हैं और वह ज्यादा दिनों तक रोमन जैसे हील सुपरस्टार के कंट्रोल में नहीं रह सकते।

इसलिए संभावना है कि द बिग डॉग की टीम ज्वाइन करने के कुछ समय बाद SmackDown में वह उनके खिलाफ हो सकते हैं। इसके बाद क्रूज को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है और इस मैच के जरिए क्रूज खुद को एक बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर सकते हैं।