WrestleMania 33 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE के दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर (The Undertaker) को हराया था। इस मैच के लिए जिम रॉस को WWE में वापस बुलाया गया था और एक नॉन-टाइटल मैच के WrestleMania को मेन इवेंट किये जाने की वजह से ऐसा लग रहा था कि यह डैडमैन का आखिरी मैच हो। फैंस ने इस मैच में रोमन रेंस की जीत की संभावना जताई थी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE SmackDown में रोमन रेंस और अपोलो क्रूज की टीम बनाने की कोशिश की जा रही है
हालांकि, डैडमैन के ऊपर द बिग डॉग की जीत से फैंस बिलुकल भी खुश नहीं थे और वे रोमन को बू कर रहे थे। यही नहीं, फैंस उस समय रोमन को हील टर्न कराने की मांग कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद भी WWE ने उन्हें हील टर्न नहीं कराया था। इस आर्टिकल में 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania 33 में द अंडरटेकर को हराकर रोमन रेंस को हील टर्न लेने के बाद देखने को मिल सकती थी।
5- रोमन WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन जाते
WrestleMania 33 के बाद हुआ RAW का एपिसोड WWE इतिहास के सबसे यादगार RAW के एपिसोड्स में से एक था। आपको बता दें, डैडमैन को हराने के एक दिन बाद RAW में जब रोमन रेंस ने रिंग में एंट्री की तो फैंस उन्हें लगातार बू किये जा रहे थे और वे रोमन को बोलने का भी मौका नहीं दे रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने बैकस्टेज अपना आपा खो दिया था
इस चीज से यह साबित हो गई थी कि रेंस उस वक्त फैंस के लिए सबसे बड़े विलन थे। अगर WWE इस चीज का फायदा उठाते हुए उस वक्त रेंस को हील टर्न करा देती तो वह कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन जाते। हालांकि, उनका यह हील रन ज्यादा समय तक नही रहता और खुद को नए कैरेक्टर में ढालने के बाद वह फेस टर्न ले लेते।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।