WWE के बारे में कौन नहीं जानता। इस समय ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। सभी रैसलर्स का सपना होता है कि वो WWE में जाकर अपने देश का और अपना परचम लहराए। ये एक ऐसी जगह है जहां सभी रैसलर्स अपना हुनर दिखाने आते है।
कई भारतीय रैसलर्स ने भी WWE में जाकर भारत का नाम रोशन किया है। कभी किसी ने सोचा नहीं था कि WWE में कभी हमारे देश के रैसलर्स भी हिस्सा लेंगे। लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ने इस बात को गलत साबित करते हुए देश का परचम यहां लहराया है। आइए जानते है ऐसे ही पांच भारतीय रैसलर्स के बारे में जिन्होंने देश का नाम WWE में जाकर ऊंंचा किया है।
#जिंदर महल
जिंदर महल को हर WWE फैन जानता है। जिंदर महल वो सुपरस्टार है जिन्होंने काफी वक्त में WWE में सफलता हासिल की है। रैंडी आर्टन जैसे बेहतरीन रैसलर को हराकर जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप जीती थी और तब से लेकर अब तक जिंदर महल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।