रॉयल रंबल पीपीवी फैंस को काफी पसंद आता है क्योंकि यहां से साल के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया की स्टोरीलाइन की शुरुआत होती है। डब्लू डब्लू ई (WWE) के इस बड़े इवेंट में 30 सुपरस्टार्स के बीच दो रॉयल रंबल मैच देखने को मिलते हैं। इन सबके अलावा कुछ टाइटल मैच भी होते हैं।
WWE 2020 के पहले पीपीवी को खास ज़रूर बनाना चाहेगा। WWE के पिछले कुछ इवेंट शानदार रहे हैं और इस वजह से फैंस को इस शो से भी बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। इस साल ब्रॉक लैसनर, केन वैलासकेज़ और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहने वाले हैं।
ये शो 26 जनवरी (भारत मे 27) को आयोजित किया जाएगा। WWE के पास अब शो की तैयारी के लिए कुछ समय बाकी है और फैंस की धीरे-धीरे रुचि बढ़ते जा रही है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 बड़ी चीज़ों के बारे में जो रॉयल रंबल में हो होनी चाहिए।
#5 रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी का अंत होना
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच पिछले कुछ महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। फैंस शुरुआत समय से ही रोमन और कॉर्बिन की स्टोरीलाइन से खुश नहीं थे और WWE ने उसे काफी लंबा खींच दिया है। रेसलमेनिया के करीब आते ही WWE द बिग डॉग को किसी बड़ी स्टोरीलाइन में जोड़ना चाहेगा।
इस वजह से कंपनी रॉयल रंबल में दोनों की दुश्मनी को खत्म कर सकती है। पिछली बार किंग कॉर्बिन ने रेंस को हराया था। इस बार द बिग डॉग 'फॉल्स काउंट एनिवेयर' मैच में किंग को हराकर दुश्मनी का सही तरह से अंत कर सकते हैं। हर एक फैन रॉयल रंबल में इस पूरी स्टोरीलाइन का अंत देखना चाहता है।
ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैच में एक घंटे से ज्यादा समय बिताने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट