5 जबरदस्त तरीके जिनसे WWE मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत हो सकता है

Ujjaval
WWE Money in the Bank कुछ दिनों दूर है
WWE Money in the Bank कुछ दिनों दूर है

WWE Money in the Bank: WWE का अगला इवेंट काफी ज्यादा धमाकेदार रहने वाला है। दरअसल, मनी इन द बैंक (Money in the Bank) का आयोजन कुछ दिनों बाद देखने को मिलेगा और हर कोई इस शो के लिए उत्साहित दिखाई दे रहा है क्योंकि WWE ने बढ़िया तरह से हाइप बनाई है। चैंपियनशिप मैचों के अलावा Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट के लिए भी मैच होगा।

इस साल मेंस Money in the Bank लैडर मैच में सैथ रॉलिंस, रिडल, शेमस, ड्रू मैकइंटायर, ओमोस और सैमी जेन नजर आएंगे और एक नाम का ऐलान होना अभी बाकी है। इस धमाकेदार मुकाबले का अंत कई अलग-अलग तरीकों से हो सकता है। इस आर्टिकल में हम मेंस Money in the Bank लैडर मैच को खत्म करने के 5 बढ़िया तरीकों के बारे में बात करेंगे।

5- WWE मेंस Money in the Bank लैडर मैच में रिडल की जीत

रिडल ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन द्वारा काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्हें इस समय फैंस की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और वो लगातार जीत दर्ज करते जा रहे हैं। रिडल को फैंस Money in the Bank में देखने के लिए उत्साहित हैं और यह इवेंट उनके होमटाउन में हो रहा है।

उन्हें साफ तौर पर फैंस की ओर से अच्छा रिएक्शन मिल सकता है। वो रोमन रेंस से रैंडी ऑर्टन की चोट का बदला लेना चाहते हैं। उन्हें एक मौका मिला था लेकिन वो सफल नहीं हुए थे। वो अब मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जीत दर्ज करते हुए ट्राइबल चीफ के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की संभावना को बनाए रख सकते हैं।

4- द उसोज़ के कारण सैमी जेन की हार

सैमी जेन अभी ब्लडलाइन में पूरी तरह से शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं और अभी वो कुछ समय के लिए इस फैक्शन का हिस्सा हैं। हाल ही में SmackDown में एक सैगमेंट देखने को मिला था जहां पॉल हेमन और सैमी जेन मौजूद थे। इस दौरान सैमी जेन ने रोमन पर कैश-इन करने से इनकार किया था।

पॉल हेमन को जेन पर शक हो रहा था और वो रोमन रेंस को किसी भी तरह के धोखे से बचना चाहेंगे। इसी वजह से वो सैमी जेन को मैच में जीतने से रोक सकते हैं। इस मैच में द उसोज़ इंटरफेयर करते हुए पहले जेन की मदद करने की एक्टिंग कर सकते हैं और बाद में उनकी हार का कारण बन सकते हैं। इंरटरफेरेंस का फायदा उठाकर कोई और सुपरस्टार इस मैच में जीत दर्ज कर सकता है।

3- ब्रॉलिंग ब्रुट्स के कारण ड्रू मैकइंटायर की हार

ड्रू मैकइंटायर मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। उन्होंने पहले भी रोमन के साथ दुश्मनी टीज़ की थी और WWE उन्हें इस मैच में ताकतवर दिखा सकता है। हालांकि, अंत उनके लिए थोड़ा खराब साबित हो सकता है क्योंकि शेमस के साथी मैच में दखल दे सकते हैं।

इस समय मैकइंटायर के सबसे बड़े दुश्मन शेमस और उनके साथी हैं। अगर मैच के अंत में ड्रू का पलड़ा भारी रहता है तो फिर ब्रॉलिंग ब्रुट्स की इंटरफेरेंस हो सकती है। वो आकर ड्रू पर हमला सकते हैं और उन्हें जीतने से रोक सकते हैं। यह ड्रू को हार के बावजूद ताकतवर दिखाने का अच्छा तरीका है।

2- सरप्राइज एंट्रेंट आकर मैच जीतें

अभी तक मेंस Money in the Bank लैडर मैच में सरप्राइज एंट्री करने वाले सुपरस्टार के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। WWE सीधा इवेंट में इस स्थान पर मौजूद सुपरस्टार के बारे में जानकारी दे सकता है। कोई सुपरस्टार अपनी सरप्राइज एंट्री करते हुए मैच का हिस्सा बन सकता है।

बाद में वो मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर सकता है। WWE काफी अलग तरीके से चीज़ें प्लान कर सकता है और फैंस को इवेंट में एक बड़ा सरप्राइज दे सकता है। WWE के पास सरप्राइज एंट्रेंट के तौर पर ब्रे वायट, ऐज, एजे स्टाइल्स समेत कई सुपरस्टार्स को जोड़ने का मौका रहेगा।

1- सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने मैचों को यादगार बनाया है। हालांकि, उन्हें टॉप टाइटल जीतने का मौका नहीं मिला है और अब उन्हें चैंपियन बनाने का सबसे अच्छा मौका है। रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी अधूरी है और पिछले कुछ समय में उन्होंने ट्राइबल चीफ पर निशाना भी साधा है।

WWE सैथ रॉलिंस को पुश दे सकता है और उन्हें Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के लिए बुक कर सकता है। वो पहले भी इस कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं और इसी वजह से वो दोबारा इसकी मदद से चैंपियन बन सकते हैं। सैथ की जीत से शायद ही कोई फैन निराश होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।