आमतौर पर देखा जाता है कि नए साल में लोग नई चीजें होने की उम्मीद रखते हैं और यही चीज डब्लू डब्लू ई (WWE) पर भी लागू होती है। साल 2020 से उम्मीद हैं कि फैंस को कुछ दिलचस्प स्टोरीलाइंस और NXT के मेन रोस्टर पीपीवी शेड्यूल से जुड़ने से कुछ नए और उभरते हुए सुपरस्टार्स भी देखने को मिल सकते हैं।
आमतौर पर WWE हील और बेबीफेस टर्न लेने वाले सुपरस्टार्स से फैंस को चौंकाने की कोशिश करती है। द मिज़ का बेबीफेस टर्न और साशा बैंक्स द्वारा हील सुपरस्टार के रूप में वापसी करना साल 2019 के सबसे चौंकाने वाले लम्हों में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो 2020 में जरूर टूटने चाहिए
अब 2020 से भी फैंस को ऐसे ही कुछ हील और बेबीफेस टर्न की उम्मीद होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बेबीफेस और हील टर्न आपके सामने रख रहे हैं जो 2020 में हो सकते हैं।
# एलेक्सा ब्लिस- हील
साल 2019 बैकी लिंच, रोंडा राउजी, बेली और शार्लेट के नाम रहा है इसलिए 5 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकीं एलेक्सा ब्लिस को पिछले साल टॉप पर आने का मौका मिल ही नहीं पाया। उनका चोटिल होना और इसी दौरान नए सुपरस्टार्स का उभर कर सामने आना उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ।
उन्होंने पिछले साल बेबीफेस टर्न भी लिया और निकी क्रॉस के साथ टीम बनाकर 1 बार विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बनीं। हालांकि उन्होंने काफी समय बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में गुजारा है लेकिन अब चीजें उनके पक्ष में नहीं हैं इसलिए 2020 में एक बार फिर लोगों को उनका विलन किरदार देखने को मिल सकता है।
वो बेहद आसानी से निकी क्रॉस पर अटैक कर हील टर्न ले सकती हैं और कायदे से देखा जाए तो उन्हें फिलहाल टैग टीम से ज्यादा सिंगल्स पुश की जरूरत है।