क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के पहले रॉ और स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार रहा था। इन एपिसोड की वजह से आने वाले इवेंट का मजा दोगुना हो गया है। WWE के पिछले दो पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स और समरस्लैम भी काफी ज्यादा बढ़िया रहे थे। डब्लू डब्लू ई (WWE) को इस शो को भी बढ़िया बनाना होगा। AEW का एपिसोड जोरदार रहा था और इस वजह से WWE को भी अच्छा इवेंट आयोजित करना होगा। कंपनी ने क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए कई सारे अच्छे मैच बुक किये हैं और इसे देखकर लग रहा है कि पीपीवी खास रहने वाला है। अगर WWE को इसे साल के सबसे अच्छे इवेंट्स में से एक बनाना है तो उन्हें कुछ बड़े और चौंकाने वाले सरप्राइज प्लान करने होंगे। देखकर लग रहा है कि हमें कुछ सुपरस्टार्स अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कुछ सुपरस्टार्स हील से फेस बन सकते हैं और कुछ फेस से हील। ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद चैलेंज कर सकते हैंआइए जानते हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में हील से फेस या बेबीफेस से हील बन सकते हैं। #5 डेनियल ब्रायन बेबीफेस बनकर एरिक रोवन पर अटैक करेंHelp @MakeAWish grant wishes for kids everywhere by tweeting #FriendLikeMe now until May 24th and Disney will donate $5 up to $1 million! pic.twitter.com/zSUyJsdkVu— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) May 21, 20192 हफ्ते पहले स्मैकडाउन के एपिसोड में पता चला था कि एरिक रोवन ने रोमन रेंस पर अटैक किया था। बाद में रोवन ने द बिग डॉग और अपने पूर्व साथी ब्रायन की जबरदस्त धुनाई की। इसके बाद से लग रहा है कि अब ब्रायन पूरी तरह फेस सुपरस्टार बनने वाले हैं।हमें इसकी शुरुआत क्लैश ऑफ चैंपियंस से देखने को मिल सकती है। पूर्व WWE चैंपियन मार का बदला लेने के लिए एरिक रोवन पर अटैक कर सकते हैं। दरअसल पीपीवी में रोमन रेंस और एरिक रोवन का एक जबरदस्त मैच होने वाला है। ब्रायन इस मैच में दखल देकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की मदद करके रोवन से बदला ले सकते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं