मनी इन द बैंक पीपीवी में अब कुछ ही दिन रह गए है। इस तथ्य को देखते हुए कि लैडर मैच में कई सुपरस्टार्स को गलतियां करने की आदत होती है, तो इस हिसाब से मनी इन द बैंक इवेंट को देखना हमेशा मजेदार होता है।
पिछले कुछ सालो में इस पीपीवी के दौरान एक से ज्यादा मनी इन द बैंक लैडर मैच हुए हैं। अब महिला रैसलर्स के लिए भी WWE मनी इन द बैंक लैडर का मैच का आयोजन करने लगा है, जिस कारण इस पीपीवी का नक्शा ही बदल गया है।
इस साल मनी इन द बैंक में एक हफ्ते का ही समय रह गया है, हम मनी इन द बैंक लैडर मैच में हुए कुछ ऐसे गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो काफी प्रसिद्ध हुए और क्या इस लैडर मैच में शामिल कोई सुपरस्टार इन गलतियों को दोहरा पाएगा?
# सिनकारा ( मनी इन द बैंक 2012)
सिनकारा उन रैसलर्स में से हैं जिन्हें काफी गलतियां करने के लिए जाना जाता है। जब वो WWE में आये थे तब उन्हें रे मिस्टीरियो के स्तर का रैसलर माना जाता था। इसके अलावा डेल रियो के साथ उनके मैच को रद्द कर दिया गया क्योंकि उन्होंने अपनी ऊंगली तोड़ ली थी। इसके बाद से ही मास्क के अंदर सिन कारा को बदल दिया गया। तब से लेकर आज तक हमें उनसे उतनी ज्यादा गलतियां देखने को नहीं मिली है और उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है। लेकिन जब हम 2012 मनी इन द बैंक लैडर मैच की बात करें तो एक खास कारण से उन्हें याद किया जाता है। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सुपरप्लेक्स देने की नाकाम कोशिश की और इस कोशिश मे दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में आ गिरे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।