#4 महाबली शेरा
महाबली शेरा 2018 से 2019 तक WWE NXT का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने टीवी पर कोई प्रदर्शन नहीं किया। इस साल की शुरुआत में वो इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा बन गए और जल्द टीवी पर दिखने वाले हैं। अगर नई कंपनी और बेहतर रोमांच का हिस्सा बनने के लिए वो AEW से जुड़ जाते हैं, तो उससे उनके करियर और भारतीय फैंस को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रैसलर्स जो बड़े लैजेंड्स के रिश्तेदार हैं
हम में से ज़्यादातर नहीं जानते की उनके अंदर क्या हुनर है लेकिन उन्हें सही मौके मिलने पर कंपनी और फैंस के लिए एंटरटेनमेंट के रास्ते बढ़ जाएंगे। वैसे भी AEW के लिए हर फैन और बिज़नस का मौका महत्वपूर्ण है तो उसे भुनाने की कोशिश कंपनी ज़रूर करना चाहेगी। इस लिस्ट में अगला नाम रैसलिंग से जुड़ा नहीं है लेकिन उन्हें फैंस का समर्थन प्राप्त है।
Published 16 Jun 2019, 10:18 IST