5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए

गीता फोगाट और विद्युत जामवाल
गीता फोगाट और विद्युत जामवाल

#3 योगेश्वर दत्त

पहलवानी से प्रोफेशनल रैसलिंग में जाना योगेश्वर दत्त के लिए अच्छा रहेगा या नहीं?
पहलवानी से प्रोफेशनल रैसलिंग में जाना योगेश्वर दत्त के लिए अच्छा रहेगा या नहीं?

योगेश्वर दत्त भारत के लिए पहलवानी में मेडल लाने वाले एक जाने-माने पहलवान हैं। अपने काम से फैंस का मनोरंजन करने वाले योगेश्वर अगर पहलवानी को छोड़कर रैसलिंग की तरफ रुख करते हैं तो ये AEW के लिए एक अच्छा कदम होगा। रैसलिंग के दौरान रैसलर्स को ज़बरदस्त मूव्स करने होते हैं और ये उसमें पहले से ही महारथ रखते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय सेलेब्रिटी जो WWE का हिस्सा बनकर देश का नाम रौशन कर सकते हैं

अगर इनका मुकाबला शॉन स्पीयर्स से होता है तो आपको इन-रिंग एक्शन के तौर पर अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। इससे आनेवाले शोज़ जिनमें वीकली शोज़ भी शामिल हैं काफी एंटेरटेनिंग हो जाएंगे।

इस लिस्ट में अगला नाम ना तो रैसलिंग या पहलवानी से जुड़ा हुआ है लेकिन फिर भी इनका कंपनी के साथ जुड़ना एक अच्छा कदम होगा।

Quick Links