द ग्रेट खली
द ग्रेट खली WWE के सबसे सफल भारतीय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। साल 2014 में उन्हें प्रोफेशनल रेसलिंग इतिहास के आठवें सबसे लंबे परफ़ॉर्मर की संज्ञा दी गई थी। WWE में अधिकांश समय उन्होंने एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर काम किया और 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने थे।
खास बात ये रही कि खली WWE इतिहास के सबसे पहले भारतीय सुपरस्टार रहे जिन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता हो। वो अपने करियर में अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना जैसे महान सुपरस्टार्स के खिलाफ भी रिंग साझा कर चुके हैं। दुर्भाग्यवश बेकार माइक स्किल्स के कारण 2014 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: WWE में सबसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाले 3 एशियाई स्टार्स
हालांकि 2017 में वो एक बार फिर WWE में नजर आए जहां उन्होंने पंजाबी प्रिज़न मैच में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जिंदर महल को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत दिलाने में मदद की थी। इन दिनों भारत में रहकर वो अपना रेसलिंग स्कूल चलाते हैं जिसका नाम Continental Wrestling Entertainment है।