जे उसो पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज करेंगे
कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन के एपिसोड में जे उसो ने फेटल-4-वे मैच में शेमस, मैट रिडल और किंग कॉर्बिन को हराकर WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया था।
ये मौका उन्हें इसलिए मिल पाया है क्योंकि उनके भाई और टैग टीम पार्टनर जिमी उसो फिलहाल चोटिल हैं। वहीं रोमन रेंस भी असल जिंदगी में उनके कज़िन ब्रदर हैं और WWE ने इसी एंगल का प्रयोग कर दोनों भाइयों के बीच गहरी दुश्मनी पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में देखने को मिल सकते हैं
द उसोज़ को वैसे तो WWE के इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक माना जाता है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये भी है कि जे उसो आज तक अपने करियर में कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाए हैं।
क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब जे उसो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देते हुए नजर आएंगे।