WWE का क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी काफी करीब है और अब इवेंट में काफी कम समय बाकी है। WWE ने अपने इस इवेंट में कई सारे चैंपियनशिप मैच बुक किये हैं। रोमन रेंस और जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर अपनी WWEचैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एम्ब्युलेंस मैच में डिफेंड करेंगे।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स, सैमी जेन और जैफ हार्डी के बीच लैडर मैच देखने को मिलेगा। साथ ही निकी क्रॉस SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली को चुनौती देने वाली है। US चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज का सामना होने वाला है। देखा जाए तो WWE ने काफी अच्छे मैच बुक किये हैं।
WWE ने मुकाबले जरूर अच्छे तय किये हैं लेकिन अगर उन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस को चर्चा का विषय बनाना है तो उन्हें कुछ अलग और सरप्राइजिंग चीज़ें बुक करनी होगी। कोई सुपरस्टार अपने साथी को धोखा देता है और उसपर हमला करता है तो ये जरूर ही चर्चा का विषय बन जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपने साथी को धोखा दे सकते हैं।
5- कीथ ली एम्ब्युलेंस में से बाहर निकले और रैंडी ऑर्टन की WWE चैंपियन बनने में मदद करें
कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर पहले अच्छे दोस्त रह चुके हैं और उन्होंने कई मौकों पर इस बात को स्वीकारा भी है। पिछले कुछ हफ्ते से दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनबन देखने को मिली है। Raw के एक एपिसोड में उनके बीच ब्रॉल भी देखने को मिला था।
इससे साफ हो गया कि अब दोनों पहले की तरह अच्छे दोस्त नहीं रहे हैं। ऐसे में कीथ ली अपने दोस्त ड्रू मैकइंटायर को धोखा दे सकते हैं। WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान अगर कीथ एम्ब्युलेंस में से निकलते हैं और और ड्रू पर हमला करते हैं। साथ ही अगर इस वजह से रैंडी की जीत होती है तो ये चर्चा का विषय बन जाएगा।
ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंत