रोमन रेंस ने समरस्लैम में अपनी शानदार वापसी की थी और इसके अगले ही पीपीवी में रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर किया। द बिग डॉग ने वापसी के बाद काफी अलग तरीके से बर्ताव किया है। सिंगल्स करियर की शुरुआत करने के बाद से रोमन रेंस टॉप बेबीफेस की तरह नजर आए थे। समरस्लैम में बड़े रिटर्न के साथ उनका हील टर्न हुआ और अब वो पॉल हेमन के साथ जुड़ चुके हैं। द बिग डॉग कभी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप को 100 से ज्यादा दिनों तक अपने पास नहीं रख पाए हैं।ये भी पढ़ें:- 3 चौंकाने वाले स्टार्स जो रोमन रेंस को WWE में हरा चुके हैं इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि वो लंबे समय तक चैंपियन रहेंगे। इसके बावजूद वो जरूर एक समय पर आकर टाइटल हारेंगे। इस समय WWE में कुछ सुपरस्टार्स है जो रोमन रेंस को हराकर अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।4- रोमन रेंस को हरा सकते हैं बिग ईY’all wanted a serious Big E...Well you got it.@WWEBigE #WWE #SmackDown @WWEonFOX #KTR pic.twitter.com/ZWzmo7wqpn— Know The Ropes Podcast (@KTR_Podcast) September 19, 2020WWE इस समय बिग ई को पुश देना चाहता है। वो काफी शानदार सुपरस्टार है और उनमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के सारे गुण है। लंबे समय से वो टैग टीम डिवीजन में काम कर रहे थे और अब उन्हें सिंगल्स करियर को आगे बढ़ाने का मौका मिला है।खबरों के अनुसार बिग ई को WWE अगला टॉप स्टार बनाना चाहता है। इस वजह से वो रोमन रेंस को भविष्य में हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।3- किंग कॉर्बिनKing Corbin defeats Matt Riddle. #SmackDown pic.twitter.com/4S9SGbEfLU— Wrestleview.com (@wrestleview) September 26, 2020किंग कॉर्बिन एक शानदार हील है और उन्हें WWE में सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला हील माना जाता है। किंग एक बार पहले मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं। इससे पता चलता है कि WWE उन्हें भविष्य का चैंपियन मानकर चल रहा है।किंग को अब WWE में आए काफी समय हो गया है और उनके पास अच्छा अनुभव आ गया है। ऐसे में WWE उन्हें अब यूनिवर्सल चैंपियन बना सकता है।ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन और कंपनी की जमकर तारीफ की