4. जे उसो पहले भी हैल इन ए सैल के अंदर नज़र आ चुके हैं
हैल इन सैल पीपीवी में भले ही रोमन रेंस अपने भाई जे उसो से ज्यादा अनुभवी है लेकिन जे उसो का भी सैल के अंदर अनुभव रहा है। साल 2017 में हुए हैल इन ए सैल पीपीवी में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैल के अंदर मैच हुआ था।
इस मैच में द उसोज बनाम द न्यू डे टैग टीम शामिल थी। द उसोज टैग टीम का हिस्सा जे उसो और जिमी उसो थे तो वहीं द न्यू डे टैग टीम में बिग ई, जेवियर वुड्स और कोफी किंगस्टन थे। इस मुकाबले में द उसोज की जीत हुई थी और वह नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने थे।
Edited by Ankit Kumar