3. रैंडी ऑर्टन का यह 7वां हैल इन ए सैल मैच है
WWE के लेजेंड सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन कंपनी में कई बार हैल इन ए सैल मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि हैल इन ए सैल 2020 में वह 7वीं बार हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा बनेंगे।
सैल के अंदर रैंडी ऑर्टन जॉन सीना, शेमस, डेनियल ब्रायन और जैफ हार्डी जैसे सुपरस्टार्स को हराकर चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार रैंडी ऑर्टन सैल के अंदर ड्रू मैकइंटायर को हरा पाते हैं या नहीं।
Edited by Ankit Kumar