2. बेली और ड्रू मैकइंटायर हैल इन ए सैल मैच में डेब्यू करेंगे
कुछ घंटे बार शुरू हो रहे हैं WWE के इस पीपीवी के लिए कंपनी ने 3 हैल इन ए सैल मैच बुक किए है। पहला मुकाबला रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच है जो सैल मैचों का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं दूसरा मैच बेली बनाम साशा बैंक्स के बीच है जिसमें बेली का यह पहला हैल इन ए सैल मैच होगा।
इसके अलावा रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच बुक किया गया जिसमें ड्रू पहली बार किसी हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
Edited by Ankit Kumar