1. साशा बैंक्स का यह तीसरा हैल इन ए सैल मैच होगा
स्मकैडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और बेली हैल इन ए सैल मैच में शामिल होंगी। लंबे समय से दोस्त रही साशा बैंक्स और बेली अब एक दूसरे की बड़ी दुश्मन बन गई हैं। फैंस भी काफी समय से इस दुश्मनी को देखने का इंतजार कर रहे थे।
यह तीसरा मौका होगा जब साशा बैंक्स हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा बनने जा रही हैं। इससे पहले साशा 2016 में हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा रह चुकी हैं जहां उन्हें शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 2019 में भी वह हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा रहीं जहां उन्हें बैकी लिंच के खिलाफ हार मिली।
Edited by Ankit Kumar