स्मैकडाउन का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहा। ब्लू ब्रांड का यह शो साल का अंतिम एपिसोड था और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इसे खास बनाने की पूरी कोशिश की। शो की शुरुआत में रोमन रेंस की वापसी हुई जहां उन्होंने किंग कॉर्बिन पर अटैक किया।
इसके अलावा अंत में एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला जहां से ब्रे वायट के रॉयल रंबल में प्रतिद्वंदी के बारे में जानकारी मिली। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और लेसी की दुश्मनी आगे बढ़ी। ओटिस और मैंडी रोज़ के लव एंगल में ज़िगलर की एंट्री हुई।
स्मैकडाउन के एपिसोड में कई सारी चीज़ें देखने लायक थी। WWE हर एक एपिसोड में फैंस को कुछ बातों के संकेत देता है। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में WWE ने कुछ बड़ी बातें बताई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 बड़ी बातों के बारे में जो स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE ने इशारों-इशारों में बताई।
#5 सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ जल्द ही अलग हो सकती है
पिछले हफ्ते सोन्या डेविल और कार्मेला के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। बड़ी बात यह थी कि मैंडी रोज़ मैच के दौरान सोन्या डेविल के साथ रिंगसाइड पर मौजूद नहीं थी। सोन्या को शायद यह बात पसंद नहीं आयी।
इस वजह से स्मैकडाउन में जब मैंडी ने सोन्या से अपने मैच के पहले मदद की मांग की तब सोन्या में कहा कि वह मैच में रोज़ की मदद नहीं करेंगी। सोन्या ने बताया की मैंडी ने पिछले हफ्ते उनकी मदद नहीं की थी। इस वजह से डेविल भी इस हफ्ते मैंडी की मदद नहीं करेंगी।
WWE ने यहां से इशारों-इशारों में बताया कि दोनों के बीच अनबन हो चुकी है और वह जल्द ही अलग हो जाएंगी। उम्मीद करते हैं कि दोनों के बीच बड़ी स्टोरीलाइन देखने को मिले।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं