WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के बारे में 5 दिलचस्प बातें जो आपको जाननी चाहिए

WWE
WWE

3- जॉन सीना का यूएस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज

जॉन सीना
जॉन सीना

WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 31 में जॉन सीना और रुसेव के बीच मैच देखने को मिला था। यह मैच US टाइटल के लिए था और इस मैच में जॉन सीना ने जीत हासिल की थी। जॉन सीना ने इस टाइटल को जीतने के बाद यूएस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज की शुरुआत की और इस ओपन चैलेंज की वजह से फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा

2- WWE द्वारा पेश की गई नई बेल्ट का डिज़ाइन

WWE
WWE

WWE द्वारा हाल ही में आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में एमवीपी ने प्रो रेसलिंग फैंस के सामने नया यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पेश किया है और इस टाइटल का नया डिज़ाइन बहुत ही अच्छा है लेकिन फैंस अब भी पुराने टाइटल को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इस नए टाइटल का डिज़ाइन पहले की तुलना में बहुत ज्यादा जटिल है।

1- बेल्ट का एक बड़ा इतिहास

WWE
WWE

US चैंपियनशिप को 1975 में प्रो रेसलिंग फैंस के सामने पेश किया था और इस टाइटल को पहली बार हार्ले रेस ने जीता था। यह WWE का दूसरा सबसे पुराना टाइटल है। इस टाइटल को सबसे ज्यादा जीतने वाले सुपरस्टार रिक फ्लेयर हैं और इन्होंने यह टाइटल 6 बार अपने नाम किया। इस टाइटल को सबसे कम समय तक अपने पास स्टोन कोल्ड ने रखा था और वह भी केवल 5 मिनट तक। लेक्स लुगर ने इस टाइटल को सबसे ज्यादा दिनों तक अपने पास रखा और यह टाइटल इन्होंने 523 दिनों तक अपने पास रखा।

Quick Links