समरस्लैम (SummerSlam) साल में WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक तो है ही, साथ ही इसे प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय इवेंट्स में से एक भी माना जाता है। इसकी शुरुआत साल 1988 में हुई थी और तभी से हर साल WWE इस शो के जरिए फैंस का मनोरंजन करती आ रही है।करीब साढ़े तीन दशक पुराने इस इवेंट में आंद्रे द जायंट (Andre the Giant), हल्क होगन (Hulk Hogan) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म कर चुके हैं। किसी इवेंट का इतिहास इतना पुराना हो तो कई रिकॉर्ड भी बनते और टूटते रहे होंगे, साथ ही कुछ नए कीर्तिमान भी स्थापित हुए होंगे।किसी के नाम SummerSlam में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है, किसी ने लगातार इवेंट्स में हिस्सा लिया है तो किसी ने अपना पहला वर्ल्ड टाइटल इसी इवेंट में जीता था। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं SummerSlam से जुड़ी उन 5 दिलचस्प बातों के बारे में जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी।14 लगातार WWE SummerSlam इवेंट्स में हिस्सा लेने वाला सुपरस्टारMake a statement. Earn the day. @JohnCena #SmackDown #SummerSlam #SummerSlamSunday pic.twitter.com/U7AkMsHjnQ— WWE India (@WWEIndia) August 5, 2021WWE SummerSlam भी उन इवेंट्स में से एक है, जिसका आयोजन साल में केवल एक बार होता है। ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब सुपरस्टार्स लगातार 3-4 साल तक SummerSlam का हिस्सा बने। लेकिन जॉन सीना इस मामले में अन्य रेसलर्स से बहुत आगे हैं, क्योंकि उन्होंने लगातार 14 SummerSlam इवेंट्स का हिस्सा बनकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था।उनके SummerSlam के सफर की शुरुआत साल 2004 में हुई, जहां उन्होंने WWE यूएस चैंपियन बुकर टी के खिलाफ 'फर्स्ट इन द बेस्ट ऑफ फाइव' सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। 2004 से लेकर 2017 तक उन्होंने एक भी SummerSlam के शो को मिस नहीं किया था।Mr SummerSlam Brock Lesnar was the last person to win the WWE championship at SummerSlam. And that was 7 Years ago, when he defeated John Cena in one of the most Unforgettable and Perfect Squash match all time. #summerslam pic.twitter.com/nyMjrW069V— 𝐀𝐁𝐇𝐈𝐒𝐇𝐄𝐊 アビシェーク (@AbhishekPW) August 7, 2021इस दौरान उन्होंने बतिस्ता और क्रिस जैरिको जैसे दिग्गज रेसलर्स के साथ रिंग साझा की थी। अभी तक का उनका आखिरी SummerSlam मैच 2017 में हुआ, जिसमें उन्होंने बैरन कॉर्बिन को मात दी थी।