रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर ने अपने पहले WWE/यूनिवर्सल टाइटल SummerSlam में जीते
हर कोई WWE रेसलर एक ना एक दिन वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देखता है। अगर कोई रेसलर WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक मैं अपनी पहली वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीते, तो उस लम्हे को फैंस भी लंबे समय तक याद रखते हैं।
रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर की इस मामले में किस्मत बहुत अच्छी रही है। ऑर्टन, SummerSlam 2004 में क्रिस बेनोइट को हराकर पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। लैसनर, SummerSlam 2002 में द रॉक को हराकर WWE अनडिसप्यूटेड चैंपियन बने। वहीं SummerSlam 2016 में फिन बैलर ने सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनकर इतिहास रचा था।
Edited by Aakanksha