1996, 2003 और 2006 में SummerSlam में नहीं हुआ कोई टाइटल चेंज
WWE SummerSlam के इतिहास में केवल 3 ही इवेंट ऐसे रहे हैं, जिनमें कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ था। ये 3 साल 1996, 2003 और 2006 रहे। इनके अलावा SummerSlam के सभी शोज़ में कम से कम एक टाइटल चेंज जरूर देखने को मिला है। 1996 में द स्मोकिंग गन्स और शॉन माइकल्स ने क्रमशः टैग टीम और वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया था।
वहीं 2003 में कुल 5 मैचों में चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी थी, जिनमें ट्रिपल एच और कर्ट एंगल समेत सभी ने अपनी बेल्ट्स को डिफेंड कर लिया था। 2006 में बिग शो, बतिस्ता और ऐज ने क्रमशः ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करने में सफलता पाई थी।
Edited by Aakanksha