4- लगभग हर एक सुपरस्टार दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बना है
WWE में सिर्फ 8 अलग-अलग सुपरस्टार्स चैंपियन बने हैं। कहा जा सकता है कि पिछले चार सालों में टाइटल सिर्फ इनके इर्दगिर्द घुमा है। 8 में से 5 WWE सुपरस्टार्स दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं।
केविन ओवेंस, फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा अन्य सुपरस्टार्स ने दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन है। रोमन रेंस, गोल्डबर्ग, सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट ने 2 अलग-अलग मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता है वहीं ब्रॉक लैसनर 3 बार टाइटल को जीतने वाले पहले स्टार है।
3- ब्रॉक लैसनर को मिस्टर यूनिवर्सल चैंपियन कहा जा सकता है
जॉन सीना और रिक फ्लेयर को मिस्टर WWE चैंपियन माना जा सकता है क्योंकि उनका WWE चैंपियनशिप के साथ बढ़िया रिकॉर्ड रहा है। उसी तरह ब्रॉक लैसनर को मिस्टर यूनिवर्सल चैंपियन कहना सही रहेगा।
21 अगस्त 2016 से 1 अक्टूबर 2019 तक चैंपियनशिप को रहे 1502 दिन हुए थे और इसमें से ब्रॉक लैसनर के पास अकेले 688 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप थी। वो 503 दिनों तक एक मौके पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास: डेनियन ब्रायन ने WrestleMania30 में जीती थी WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप