WWE ने 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लाने का निर्णय लिया था और इसके बाद से ही इस टाइटल के लिए कई बढ़िया स्टोरीलाइन देखने को मिली है। जुलाई 2016 में ब्रांड स्प्लिट के दौरान Raw को एक टॉप टाइटल की जरूर थी क्योंकि WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ को SmackDown में ड्राफ्ट कर लिया गया था।NEW LOGOS for a New Era! https://t.co/AvfruCyFjm pic.twitter.com/ii8f30FBrx— WWE (@WWE) July 25, 2016ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन और कंपनी की जमकर तारीफ कीमिक फोली और स्टैफनी मैकमैहन ने Raw के एक एपिसोड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को प्रदर्शित किया और इसके लिए टूर्नामेंट देखने को मिला। इसके बाद फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच समरस्लैम 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। फिन बैलर इसके साथ ही पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।The Big Dog. The Universal Champion. @WWERomanReigns pic.twitter.com/w1eQqVovp8— WWE (@WWE) September 30, 2018फिन बैलर से लेकर रोमन रेंस तक इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप का इतिहास काफी विवादित रहा है। कुछ लोगों को ये चैंपियनशिप पसंद आयी है वहीं कुछ फैंस की नजरों में ये काफी ज्यादा निराशानजक रही है। खैर, आइए इस चैंपियनशिप के बारे में कुछ ऐसी बातें जानते हैं, जो शायद किसी को पता नहीं होगी।5- WWE यूनिवर्सल टाइटल का महत्व स्टैट्स के हिसाब से काफी कम हैयूनिवर्सल चैंपियनशिप को भले ही ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और रोमन रेंस जैसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स ने जीता हो लेकिन असल में इस टाइटल के स्टैट्स अन्य चैंपियनशिप के मुकाबले सबसे खराब है। 2016 से अबतक 14 टाइटल चेंज हुए हैं और 8 अलग-अलग सुपरस्टार्स ने इस बेल्ट पर कब्जा किया है।इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप काफी महत्वपूर्ण लगती है लेकिन रिकार्ड्स में इसे WWE की सबसे कमजोर चैंपियनशिप माना जाएगा। टाइटल को आए भले ही सालों हो गए लेकिन 24/7 चैंपियनशिप का इससे अच्छा प्रदर्शन रहा है। WWE में मौजूद हर एक चैंपियनशिप का लुक पहले से बदल चुका है लेकिन इस टाइटल का रंग सिर्फ लाल से ब्लू हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले सालों में टाइटल से जुड़े हुए सारे स्टैट्स में सुधार आए।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया