WWE Crown Jewel 2019: 5 बड़े बदलाव जो WWE आखिरी समय पर कर सकती है

अंडरटेकर
अंडरटेकर

#2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अगले फ्यूड का भी एलान हो सकता है

A new challenger?
नाकामुरा

इस बार शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया जा रहा है। ऐसे में WWE के पास ये मौका रहेगा कि वो इस टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर का मैच भी कर सकता है, इसके अलावा वो इस टाइटल के लिए भी बैटल रॉयल का आयोजन कर सकते हैं। इससे आने वाले समय में नाकामुरा को अगले फ्यूड को लेकर भी फैंस के दिल में दिलचस्पी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़े: ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी है

#1 द मिज़ बैटल रॉयल का हिस्सा बन जाए

youtube-cover

WWE ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी हैं कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच बैटल रॉयल के बाद होगा। जो भी स्टार्स इस बैटल रॉयल को जीतेगा वो शो में आगे एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबला करते हुए नजर आएगा। इस बैटल रॉयल का हिस्सा द मिज़ अभी तक नहीं है। ऐसे में WWE किसी चोटिल स्टार की जगह उन्हें शामिल कर सकता है और इससे वो इसे जीत सकते हैं। इसके अलावा WWE के पास इन दोनों ही स्टार को आने वाले समय में एक फ्यूड में भी बुक करने का मौका होगा।

Quick Links