Royal Rumble 2021 एकदम करीब आ चुका है और इस पीपीवी में Raw (रॉ) और SmackDown (स्मैकडाउन) सुपरस्टार्स मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में कम्पीट करते हुए नजर आएंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस पीपीवी के दौरान फैंस को काफी रोमांचक और हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिलने वाली है और साथ ही, इस पीपीवी के जरिए रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को Royal Rumble 2021 पीपीवी में करने से बचना चाहिए
Royal Rumble पीपीवी के लिए बिल्ड अप ठीक-ठाक रहा है लेकिन WWE ने अभी तक इस पीपीवी के लिए कुछ ही मैचों की घोषणा की है, हालांकि, इसके बावजूद भी इस पीपीवी का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है। यही नहीं, WrestleMania के लिए इस शो के दौरान कई फ्यूड की शुरुआत हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बदलावों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE आखिरी समय में Royal Rumble 2021 पीपीवी में कर सकती है।
5- Royal Rumble पीपीवी में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के मैच में नई शर्त जोड़ी जा सकती है
रोमन रेंस Royal Rumble पीपीवी में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में केविन ओवेंस के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। शुरुआत में यह एक नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच था, हालांकि, ट्राइबल चीफ की वजह से मैच से इस शर्त को हटा दिया गया। इस शर्त के हटने की वजह से रोमन को फायदा हो चुका है क्योंकि इस मैच के दौरान रोमन की मदद करने के लिए जे उसो मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- Royal Rumble 2021: 3 स्टोरीलाइंस जो जारी रहनी चाहिए और 2 जो खत्म हो जानी चाहिए
हालांकि, WWE इस मैच में जे उसो की दखल रोकने के लिए उन्हें रिंग के ऊपर शार्क केज में कैद कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस मैच को देखना का मजा और भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा WWE जे उसो को इस मैच के दौरान रिंगसाइड से बैन करने का भी फैसला कर सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।