Royal Rumble 2021: 3 स्टोरीलाइंस जो जारी रहनी चाहिए और 2 जो खत्म हो जानी चाहिए 

रोमन रेंस vs केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग
रोमन रेंस vs केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग

WWE की Royal Rumble 2021 के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) , गोल्डबर्ग (Goldberg) के खिलाफ अपना WWE टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), केविन ओवेंस (Kevin Owens) का सामना करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अभी भी कई मैचों की घोषणा किया जाना बाकी है और ऐसा लग रहा है कि WWE आखिरी समय में इन मैचों की घोषणा कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा था

पिछले हफ्ते Raw में गौंटलेट मैच जीतने की वजह से रिडल को यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है और संभावना है कि यह मैच Royal Rumble 2021 पीपीवी में देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो इस वक्त WWE में कई स्टोरीलाइंस जारी है और इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे स्टोरीलाइंस का जिक्र करने वाले हैं जो Royal Rumble 2021 के बाद भी जारी रहनी चाहिए और 2 स्टोरीलाइंस जिनका इस पीपीवी में समापन हो जाना चाहिए।

3- Royal Rumble 2021 के बाद रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड का स्टोरीलाइन जारी रहना चाहिए

TLC 2020 पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के हाथों जलाए जाने के बाद से ही द फीन्ड नजर नहीं आए हैं लेकिन एलेक्सा ब्लिस की वजह से ऑर्टन के साथ उनका फ्यूड अभी जारी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन का फ्यूड इस वक्त WWE के सबसे रोमांचक फ्यूड्स में से एक हैं और इस फ्यूड को आसानी से Wrestlemania तक जारी रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: पिछले 5 साल के मेंस Royal Rumble विजेता के रैकिंग पर एक नजर

पिछले कुछ समय में द फीन्ड के वापसी के संकेत मिले हैं और ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble पीपीवी में द फीन्ड के दखल की वजह से ऑर्टन मेंस Royal Rumble मैच से एलिमिनेट हो जाएंगे और इसके बाद वह द फीन्ड के साथ एक बार फिर फ्यूड शुरू कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस का स्टोरीलाइन खत्म हो जाना चाहिए

रोमन रेंस लंबे समय से केविन ओवेंस के साथ फ्यूड मे हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble 2021 पीपीवी में तीसरी बार मुकाबला होने जा रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जे उसो ने इस फ्यूड में काफी अहम भूमिका निभाई है और उनकी वजह से ट्राइबल चीफ अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। हालांकि, केविन ने इस फ्यूड के दौरान द बिग डॉग को जबरदस्त टक्कर दी है।

ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble 2021 में होने जा रहे मैच में भी वह काफी शानदार परफॉर्म करेंगे। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि रोमन एक बार फिर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहेंगे। इस मैच के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो जाना चाहिए ताकि ये दोनों ही सुपरस्टार्स नए स्टोरीलाइन का हिस्सा बन पाए।

2- Royal Rumble 2021 के बाद लाना और नाया जैक्स का फ्यूड जारी रहना चाहिए

कुछ समय पहले इंजरी की वजह से लाना TLC 2020 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने से चूक गई थी। आपको बता दें, शायना बैजलर की वजह से लाना एक्शन से बाहर हो गई थी और वह Royal Rumble 2021 पीपीवी में वापसी करते हुए नाया जैक्स और शायना बैजलर को मैच हरा सकती हैं।

ऐसा लग रहा है कि लाना विमेंस Royal Rumble मैच का भी हिस्सा रहेंगी इसलिए उन्हें इस मैच में नाया और शायना बैजलर को एलिमिनेट कर उनके साथ फ्यूड जारी रखना चाहिए।

1- ड्रू मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग का स्टोरीलाइन समाप्त हो जाना चाहिए

Royal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना WWE टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। फैंस इस स्टोरीलाइन की वजह से चिंतित हैं क्योंकि गोल्डबर्ग अतीत में कई मौकों पर युवा स्टार्स को हराकर चैंपियन बने थे।

हालांकि, देखा जाए तो गोल्डबर्ग, मैकइंटायर के लिए परफेक्ट प्रतिदंद्वी हैं और अगर मैकइंटायर उन्हें हराने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें काफी मोमेंटम मिलेगा। यही नहीं, इस स्टोरीलाइन को Royal Rumble पीपीवी में ही समाप्त हो जाना चाहिए क्योंकि फैंस की इस स्टोरीलाइन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।

1- Royal Rumble 2021 के बाद भी बिग ई और अपोलो क्रूज का स्टोरीलाइन जारी रहना चाहिए

रोमन रेंस के साथ मीटिंग के बाद ही अपोेलो क्रूज के एटीट्यूड में काफी बदलाव आ चुका है ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble 2021 पीपीवी क्रूज के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। ऐसा लग रहा है इस पीपीवी में क्रूज पूरी तरह हील टर्न लेते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के अपने इरादे जाहिर कर सकते हैं।

क्रूज के हील टर्न लेने के बाद उनके कैरेक्टर को काफी बूस्ट मिलेगा और ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के रूप में उनके लिए बैकअप मौजूद होने की वजह से बिग ई को क्रूज का सामना करने में काफी परेशानी आने वाली है।