WWE की Royal Rumble 2021 के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) , गोल्डबर्ग (Goldberg) के खिलाफ अपना WWE टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), केविन ओवेंस (Kevin Owens) का सामना करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अभी भी कई मैचों की घोषणा किया जाना बाकी है और ऐसा लग रहा है कि WWE आखिरी समय में इन मैचों की घोषणा कर सकती हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा थापिछले हफ्ते Raw में गौंटलेट मैच जीतने की वजह से रिडल को यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है और संभावना है कि यह मैच Royal Rumble 2021 पीपीवी में देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो इस वक्त WWE में कई स्टोरीलाइंस जारी है और इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे स्टोरीलाइंस का जिक्र करने वाले हैं जो Royal Rumble 2021 के बाद भी जारी रहनी चाहिए और 2 स्टोरीलाइंस जिनका इस पीपीवी में समापन हो जाना चाहिए।3- Royal Rumble 2021 के बाद रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड का स्टोरीलाइन जारी रहना चाहिए𝓟𝓵𝓪𝔂/P̴͉̠̪̓̈̉̃̂͘͠Ä̴̡̤͖̥̬̬̦̌̀́I̶̡̩͐̒̕Ń̴̙̀̾͗͐̕͝#WWERaw @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/RCPRqfDJtK— WWE (@WWE) January 19, 2021TLC 2020 पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के हाथों जलाए जाने के बाद से ही द फीन्ड नजर नहीं आए हैं लेकिन एलेक्सा ब्लिस की वजह से ऑर्टन के साथ उनका फ्यूड अभी जारी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन का फ्यूड इस वक्त WWE के सबसे रोमांचक फ्यूड्स में से एक हैं और इस फ्यूड को आसानी से Wrestlemania तक जारी रखा जा सकता है।ये भी पढ़ें: पिछले 5 साल के मेंस Royal Rumble विजेता के रैकिंग पर एक नजरपिछले कुछ समय में द फीन्ड के वापसी के संकेत मिले हैं और ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble पीपीवी में द फीन्ड के दखल की वजह से ऑर्टन मेंस Royal Rumble मैच से एलिमिनेट हो जाएंगे और इसके बाद वह द फीन्ड के साथ एक बार फिर फ्यूड शुरू कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।