WWE Super Show-Down से पहले की रॉ के लिए 5 भविष्यवाणियां
WWE सुपर शो-डाउन से पहले की रॉ सिएटल, वॉशिंगटन में होगी। इस इवेंट के लिए चार मुकाबले रॉ ब्रांड के होने वाले हैं: द अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच, द शील्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर,मैकइंटायर, केविन ओवंस और इलायस बनाम बॉबी लैश्ले और जॉन सीना और द रॉयट स्क्वायड बनाम और रोंडा राउजी और द बैला ट्विन्स।
इस हफ्ते की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन द शील्ड की है जिन्होंने पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन, ज़िगलर, मैकइंटायर के बिछाए जाल से बचकर और कॉर्बिन और ऑथर्स ऑफ पेन को हराया था।
यह पहले से तय कर दिया गया है की ओवंस इस हफ्ते लैश्ले के खिलाफ एक सिंगल्स मुकाबला लड़ेंगे, वहीं रोंडा राउजी अपने मैच से पहले रूबी रायट का सामना करेंगी। शॉन माइकल्स भी शो में नजर आएंगे ताकि द अंडरटेकर और ट्रिपल एच के मुकाबले को और प्रमोट किया जा सके।
आइए जाने उन 5 चीजों के बारे में जो इस मंडे नाइट रॉ में हो सकती हैं।
#5 केविन ओवंस बनाम बॉबी लैश्ले
सुपर शो-डाउन में होने वाले मुकाबले को अभी 5 दिन बचे हैं और इससे पहले ओवंस और लैश्ले का मुकाबला रॉ में होने वाला है। यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर इलायस मैच में शामिल होकर लैश्ले पर हमला करें जिससे उन्हें डिस्क्वालिफिकेशन के चलते जीत मिल जाए। इस तरीके से इलायस और ओवंस भी उन पर भारी पड़ते हुए नजर आएंगे और लैशले की हार भी नहीं होगी।
संभावना: डिस्क्वालिफिकेशन से केविन ओवंस को हरा देंगे लैश्ले