ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट ने अपने करियर में अधिकांश समय WWE में बिताया है और 90 के दशक में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। लेकिन सर्वाइवर सीरीज 1997 के मोंट्रियल स्क्रूजॉब के बाद उन्होंने WCW में जाने का फैसला लिया लेकिन वहाँ उन्हें WWE की भांति सफलता प्राप्त नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में कभी वापस नहीं आना चाहिए था
कुछ साल बाद ही चोट के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा और साल 2006 में वो WWE हॉल ऑफ फेमर भी बने। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच 2011 में जॉन सीना के साथ टीम बनाकर अल्बर्टो डेल रियो और रिकार्डो रोड्रिगेज़ के खिलाफ लड़ा जिसमें उन्हें जीत मिली थी।
वहीं पिछले साल उन्होंने AEW Double Or Nothing में आकर AEW वर्ल्ड टाइटल का अनावरण किया जिसे बाद में क्रिस जैरिको ने जीता।
ये भी पढ़ें: 8 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिनका लुक पूरी तरह बदल चुका है