हर एक सुपरस्टार चाहता है कि वो जिस भी रेसलिंग कंपनी में काम करे, उसे वहां की टॉप चैंपियनशिप जीतने का मौका मिले। हर एक स्टार के लिए ये चीज़ संभव नहीं रहती है। WWE इस समय प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। इस समय इस प्रमोशन को टक्कर देने वाला कोई नहीं है।
ये भी पढ़ें:- 3 फेमस TNA सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में ज्यादा सफलता मिली
आज से दो दशकों पहले WWE के सामने WCW के रूप में बड़ी चुनौती थी। दोनों ही कंपनी कई सारे बड़े स्टार्स को पुश दे रही थी और इस दौरान दोनों ही कंपनी में कई सारे वर्ल्ड चैंपियंस बने। इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स थे जिन्होंने अलग-अलग समय पर दोनों प्रमोशन में काम किया लेकिन वे कहीं पर भी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाए।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो कभी भी WWE या WCW चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।
#5 स्कॉट हॉल
WWE में स्कॉट हॉल ने रेजर रमोन के गिमिक में जबरदस्त सफलता हासिल की और वे मिडकार्ड टाइटल्स जीतने में सफल रहे। उस दौरान उन्हें WWE टाइटल नहीं मिली। कुछ समय बाद उन्होंने WCW में डेब्यू किया और यहां वे हमेशा अपनी टीम के साथ नजर आने लगे। इस वजह से उन्हें WCW टाइटल को अपने पास रखने का मौका नहीं मिला।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं