साल 2020 के अंतिम पीपीवी टीएलसी का समापन हो गया है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने जबरदस्त मैच लडा़। जे उसो ने भी रोमन रेंस की मदद की। अंत में रोमन रेंस ने ये मैच जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा।
SmackDown में इस समय टॉप हील के रूप में रोमन रेंस काम कर रहे हैं। रोमन रेंस को चुुनौती देने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में बहुत सारे नाम शामिल हैं लेकिन इसमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी है। आइए उन पांच सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जो अब TLC के बाद रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई
क्या गोल्डबर्ग आकर अब रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे?
इस साल रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का ड्रीम मैच रखा गया था। लेकिन कोविड के चलते रोमन रेंस ने इस पीपीवी से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। अभी तक ये मैच नहीं हो पाया है। इस लिस्ट में गोल्डबर्ग का नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि अब अगले साल पहला पीपीवी रॉयल रंबल होगा। और ये सबसे बड़ा पीपीवी होता है।
हाल ही में गोल्डबर्ग काफी चर्चा में रहे थे। गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को चुनौती दी। इसके अलावा रोमन रेंस के ऊपर कई तरह के आरोप भी गोल्डबर्ग ने लगाए। एक तरह से कहा जाए तो कहीं ना कहीं ये मैच बिल्ड हो रहा है। सवाल सिर्फ एक ही है क्या WWE यूनिवर्सल गोल्डबर्ग को बेबीफेस के रूप में रोमन रेंस के खिलाफ पसंद करेगा।
डेनियल ब्रायन
रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर डेनियल ब्रायन के नाम की चर्चा काफी पहले से हो रही है। रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर पहले ही ये कह चुके हैं कि रॉयल रंबल में अगले साल रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का मैच होगा। डेनियल ब्रायन अभी टॉप पर है। वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। पहले वो साबित कर चुके हैं कि वो रोमन रेंस के खिलाफ अच्छा मैच दे सकते हैं। जे उसो के साथ भी उनका पंगा चल ही रहा है। तो अब डेनियल ब्रायन जल्द ही रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया