WWE TLC 2020 के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच देखने को मिला। इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने भले ही जीत दर्ज की है, लेकिन मुकाबले के अंत में जो कुछ भी हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया। यह भी पढ़ें: TLC में WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ बेहद चौंकाने वाला अंत, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी हुआ कैशइनदरअसल WWE TLC में दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए इस मैच के नियम साफ थे कि जिस सुपरस्टार के बॉडी पार्ट पर पहले आग लगेगी वो हार जाएगा। इस दौरान फीन्ड के कोट पर आग लग गयी।वो रिंग में आए और ऑर्टन ने यहां RKO का उपयोग भी किया। इसके बाद रिंग में WWE लैजेंड रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को जला दिया और इसी के साथ साल 2020 के आखिरी पीपीवी का अंत भी हुआ। यह भी पढ़ें: WWE TLC रिजल्ट्स- 20 दिसंबर 2020जिस तरह से रैंडी ऑर्टन ने रिंग में द फीन्ड को जिंदा जला दिया वो देखकर हर कोई हैरान रह गया और इसकी काफी चर्चा हो रही है और ट्विटर पर भी इस मैच के अंत को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। आइए जानते हैं WWE TLC में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच हुए फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं:(द फीन्ड आग लगने के बावजूद रैंडी ऑर्टन से रेसलिंग कर रहे हैं। मुझे यह बिजनेस काफी पसंद है)THE FIEND IS LITERALLY WRESTLING RANDY ORTON WHILE ON FIRE! MID AFLAME!I LOVE THIS BUSINESS 😂 #WWETLC pic.twitter.com/L2pSYsbFWW— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) December 21, 2020(मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि WWE TLC में रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को आग लगा दी। )#WWETLC I can't believe what @RandyOrton did to the fiend @WWEBrayWyatt setting him on fire— Thomas (@Thomas11614042) December 21, 2020(मैं एक चीज कहना चाहूंगा, कमेंटेटर ऐसे क्यों चिल्ला रहे थे रैंडी ऐसा मत करो जब फीन्ड एक डीमन हैं, जो RAW में सभी को डरा रहे हैं, उन्हें खुश नहीं होना चाहिए?)I gotta comment one thing...why are the commentators yelling NO RANDY DONT DO IT when The Fiend is literally a demon who is haunting Raw...shouldn't they be happy? https://t.co/rxbCMRCS9i— 🐝🐝 Dave 🐝🐝 (@_Duckworth_4) December 21, 2020(हमने लाइव टीवी पर मर्डर देखा। रैंडी ऑर्टन एक मैड मैन हैं)We just witnessed a murder on live TV Randy Orton is a mad man #WWETLC pic.twitter.com/SH2aGExjAr— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) December 21, 2020(द फीन्ड को जब आग लगी हुई थी, तब RKO देना मेरे हिसाब से ग्रेटेस्ट RKO ऑफ ऑल टाइम है)Hitting the RKO while The Fiend was on fire might be the greatest RKO of all time #WWETLC pic.twitter.com/oiLCD4t0xi— Bui Club (@BuiClub) December 21, 2020(द फीन्ड को जब आग लग हुई थी, तभी रैंडी ऑर्टन ने उन्हें RKO दिया) Randy Orton delivering an RKO with The Fiend on FIRE!!!!!!!!!!!! #WWETLC pic.twitter.com/YWCrmhwxaF— Scott Fishman (@smFISHMAN) December 21, 2020(रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को आग लगाने के बाद क्या पोज दिया)Randy Orton really hit the pose after setting The Fiend on fire. GOATED. #WWETLC pic.twitter.com/iLi3bIuYr9— Italo Santana (@BulletClubIta1) December 21, 2020(WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को मार दिया)Damn Randy Orton killed the fiend #WWETLC pic.twitter.com/KqHddk4vHq— The Real One (@WWEREALONE) December 21, 2020(यह सबसे कूलेस्ट फिनिश थी, जो मैंने देखी है। द फीन्ड डैड हो चुके हैं।)This is one of the coolest finishes I’ve ever seen, holy shit. The Fiend is fucking dead. #WWETLC pic.twitter.com/cSvqAXR6IW— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) December 21, 2020(द फीन्ड का आग लगने के बावजूद रैंडी ऑर्टन के पीछे जाते देखने में मजा आ गया)The fact that The Fiend was able to still stand and run after Orton after being lit on fire was fucking surreal to watch.#FireFlyInferno #WWETLC pic.twitter.com/a2D9oDPMjv— CONNER🇨🇦 (@VancityConner) December 21, 2020यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप मैच में हुई बड़ी गलती के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर निकाली अपनी भड़ास