#2 निकी क्रॉस
दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियन बन चुकीं निकी क्रॉस एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने शुरुआत चीयरलीडर के तौर पर की थी लेकिन अब वो एक सफल रेसलर हैं। ये सैनिटी नाम के ग्रुप का हिस्सा थीं और इस दौरान इन्होने एरिक यंग, एलेक्ज़ेंडर वुल्फ और अपने पति किलियन डेन के साथ काम किया। एलेक्सा ब्लिस इनकी टैग टीम पार्टनर हैं जो पहले भी अपने पार्टनर्स पर अटैक कर चुकी हैं। अगर वो यही प्रयास निकी के साथ करेंगी तो उससे इनके किरदार और काम दोनों को फायदा होगा जो काफी अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है
#1 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने कंपनी में बड़े अच्छे दिन देखे जहाँ इन्हें खुद विंस मैकमैहन ने साइन किया था। ये उसके बाद 2014 में कंपनी से निकाल दिए गए और वापसी करने पर अब ये WWE चैंपियन हैं। इनकी मेहनत, लगन और फोकस को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये सबसे बड़े और बेहतर रेसलर हैं।