WWE पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस ने सबको चौंकाते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। समरस्लैम में रोमन रेंस ने वापसी की थी और द फीन्ड समेत ब्रॉन स्ट्रोमैन पर बुरी तरह हमला किया था। इसके बाद पेबैक के लिए मैच तय हो गया था जहां रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था।पेबैक में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन आपस में लड़ रहे थे और इस दौरान रिंग टूट गयी थी। रोमन रेंस ने फिर एंट्री की और बिना कोई मेहनत के यूनिवर्सल टाइटल जीत लिया। किसी ने नहीं सोचा था कि रेंस इस तरह से चैंपियन बन जाएंगे। रोमन रेंस अब WWE के कुछ बड़े हील स्टार्स में से एक बन चुके हैं।Congratulations to Big E & Matt Riddle on their victories tonight. #WWEPayback pic.twitter.com/B9cpa0SXIR— Nathan 💙💛 (@WWELUFC) August 31, 2020ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के Payback में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद दौड़ी खुशी की लहर, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाबद बिग डॉग पहले कभी भी अपने सिंगल्स करियर में हील नहीं बने थे और उन्होंने हमेशा ही बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका निभाई है। ऐसे में अब रोमन रेंस के हील टर्न और यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलने वाले हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद हो सकती है।5- रोमन रेंस के हील टर्न से WWE SmackDown को मैट रिडल और बिग ई के रूप में नया फेस मिल सकता हैCongratulations to Big E & Matt Riddle on their victories tonight. #WWEPayback pic.twitter.com/B9cpa0SXIR— Nathan 💙💛 (@WWELUFC) August 31, 2020WWE ने स्मैकडाउन का पूरा रोस्टर रोमन रेंस के इर्दगिर्द बनाया था और उस समय वो बेबीफेस स्टार थे। साथ ही WWE फैंस स्मैकडाउन में मुख्य रूप से उन्हें देखना पसंद करते है। अब रोमन रेंस हील बन चुके हैं। ऐसे में स्मैकडाउन में नए बेबीफेस सुपरस्टार सामने आ सकते हैं। मैट रिडल ने कुछ समय पहले ही मेन रोस्टर डेब्यू किया था और वो एक जबरदस्त बेबीफेस है।साथ ही उनमें ब्लू ब्रांड का टॉप स्टार बनने के सारे गुण है। साथ ही WWE उन्हें पुश दे रहा है। कुछ ऐसा ही बिग ई के लिए भी कहा जा रहा है। विंस मैकमैहन दोनों स्टार्स को भविष्य में चैंपियन बनाने वाले हैं। ऐसे में रोमन रेंस के हील टर्न के बाद स्मैकडाउन को मैट रिडल और बिग ई के रूप में नए चेहरे मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें:- Payback में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चारों खाने चित करते हुए जीती यूनिवर्सल चैंपियनशिप