मूस को 2016 में WWE से जोड़ा जा रहा था
ऐसे बहुत से प्रो रेसलर्स रहे हैं जो प्रो रेसलिंग में आने से पहले फुटबॉल प्लेयर हुआ करते थे और मौजूदा समय में रोमन रेंस इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। मूस ने फुटबॉल छोड़ साल 2012 में प्रोफेशनल रेसलिंग में पहली बार कदम रखा था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं
अपनी ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में वो WWE के ट्रेनिंग कैंप्स का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 2014 में रिंग ऑफ ऑनर को जॉइन किया और करीब 2 साल बाद कंपनी का साथ छोड़ा था, तभी खबरें चरम पर थीं कि मूस WWE के साथ बड़ी डील साइन कर सकते हैं।
इन अफवाहों के बावजूद उन्होंने 2016 में TNA का साथ चुना था और TNA में रहते वो कई बड़ी चैंपियनशिप्स अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान वो EC3, एडी एडवर्ड्स और ड्रू गैलोवे जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा कर चुके थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं