WWE के लिए यह साल काफी अलग रहा है और इस साल जारी कोरोना महामारी के कारण WWE को नुकसान उठाने के साथ-साथ अपने प्लान में भी काफी बदलाव पड़ा है ताकि वह ऑडियंस को अपने शो में जोड़े रख सके। यही कारण है कि बैकलैश पीपीवी जो कि WWE का बी ग्रेड पीपीवी है, WWE ने इस पीपीवी में ऐज vs रैंडी ऑर्टन के बीच ग्रेटेस्ट रेसलिंग रेसलिंग मैच कराने को मजबूर होना पड़ा और यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर हालात सामान्य होते तो हमें यह मैच समरस्लैम में देखने को मिलता।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिये इशारों-इशारों मे बताई आपको बता दें, WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक यानि समरस्लैम के होने ज्यादा समय नहीं रह गया है और इसी पीपीवी के बिल्ड-अप के कारण आने वाले कुछ समय में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस महीने WWE में देखने को मिल सकती है।5.एक्सट्रीम रूल्स 2020 में नया WWE यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिल सकता हैThe Horror Show at WWE #ExtremeRules will become even more terrifying when Universal Champion @BraunStrowman and @WWEBrayWyatt meet in a non-title Wyatt Swamp Fight! https://t.co/1p18kZwNVV— WWE (@WWE) June 27, 2020एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन नॉन टाइटल स्वॉम्प फाइट में ब्रे वायट का सामना करने जा रहे हैं। हालांकि नॉन टाइटल मैच होने का यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि इस पीपीवी में हमें नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को नहीं मिल सकता। 2020 मिस्टर मनी इन द बैंक ओटिस ने अभी तक अपना ब्रीफकेस कैश इन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है लेकिन संभावना है कि एक्सट्रीम रूल्स में वह अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकते हैं।अगर ओटिस अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि WWE इस फ्यूड में आगे ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को किस तरह बुक करता है।