#1 गोल्डबर्ग 1 मिनट के अंदर द अंडरटेकर को ढेर कर दे
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/e8d91-15597631815302-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/e8d91-15597631815302-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/e8d91-15597631815302-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/e8d91-15597631815302-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/e8d91-15597631815302-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/e8d91-15597631815302-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/e8d91-15597631815302-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/e8d91-15597631815302-800.jpg 1920w)
गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच मैच 15 सालों के इंतजार के बाद मैच हो रहा है। WWE यूनिवर्स की इच्छा को विंस कल पूरी करने वाले हैं। इस उम्र में दोनों ही अच्छा मैच तो नहीं लड़ सकते हैं लेकिन अपने मैच से फैंस के दिल जरूर जीत सकते हैं।
गोल्डबर्ग ने 2016 में अपनी वापसी के बाद से ही लंबे मैच नहीं लड़े हैं। दोनों ही 50 साल से ज्यादा उम्र के हो गए हैं और अब वह ज्यादा रैसलिंग नहीं कर पाते हैं।
इसलिए WWE दोनों के मैच को जल्दी खत्म कर सकती है। अगर गोल्डबर्ग सिर्फ 1 मिनट में ही द फिनोम को हराने में सफल रहते हैं, तो यह सुपर शोडाउन पीपीवी का सबसे बड़ा शॉक रहगा।
ये भी पढ़ें:- सऊदी अरब सरकार ने सैमी जेन को Super ShowDown में बुलाने से मना किया
Edited by Ankit