WWE रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 की शुरुआत हो चुकी है और WWE इस वक्त अपने अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बिल्ड-अप में व्यस्त हैं। इस हफ्ते Raw में इस पीपीवी के लिए तीन बड़े चैंपियनशिप मैचों की घोषणा की जा चुकी है। आपको बता दें, Elimination Chamber 2021 पीपीवी में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर 5 पूर्व चैंपियंस के खिलाफ Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE टैग टीम्स जिनका साल 2021 में जरूर रीयूनियन होना चाहिएBREAKING NEWS: @fightbobby will defend the #USTitle against @SuperKingofBros and @RealKeithLee at #WWEChamber! #WWERaw @The305MVP pic.twitter.com/b6Bdmd6P0l— WWE (@WWE) February 9, 2021इसके अलावा यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले ट्रिपल थ्रेट मैच में कीथ ली और रिडल के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन असुका, लेसी इवांस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रही है। आपको बता दें, Elimination Chamber पीपीवी के मैच कार्ड में अभी और भी मैच शामिल किये जाने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो Elimination Chamber 2021 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।5- डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स ( WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप).@HEELZiggler & @RealRobertRoode get the job done on #SmackDown. pic.twitter.com/kLtZhFPCBh— WWE (@WWE) February 6, 2021डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड वर्तमान SmackDown टैग टीम चैपियंस हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही अपना टाइटल हार सकते हैं। इस वक्त ब्लू ब्रांड में कई ऐसे टैग टीम्स हैं जो वर्तमान टैग टीम चैपियंस को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड का फ्यूड द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ जारी रहने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से शेमस को Elimination Chamber मैच जीतकर नया WWE चैंपियन बनना चाहिएऐसा लग रहा है कि WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि द स्ट्रीट प्रॉफिट्स यह मैच जीतकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।